newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi in Karnataka: PM मोदी के बांदीपुर दौरे पर कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल, लोगों ने दिया ऐसा जवाब

PM Narendra Modi At bandipur Tiger Reserve: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा, आज PM बांदीपुर में 50 साल पहले लॉन्च हुए प्रोजेक्ट टाइगर का पूरा क्रेडिट लेंगे। वह खूब तमाशा करेंगे। जबकि पर्यावरण, जंगल, वन्य जीव एवं वन क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों की रक्षा के लिए बनाए गए सभी कानून ध्वस्त किए जा रहे हैं।

नई दिल्ली। प्रोजेक्ट टाइगर पर सियासत तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) कर्नाटक दौरे पर है। मौका है प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे  होने का। आज सुबह पीएम मोदी ने बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा किया। लेकिन अब इस पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री के कर्नाटक दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी बांदीपुर में 50 साल पहले लॉन्च हुए प्रोजेक्ट टाइगर का पूरा क्रेडिट ले लेंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा किया है। इसके साथ ही पीएम मोदी थोड़ी देर में वो आंकड़े भी सामने होंगे। जिससे ये पता चलेगा कि मौजूदा वक्त में भारत के अंदर जो बाघ है उनकी कुल संख्या क्या है? इसी दौरे को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा, आज PM बांदीपुर में 50 साल पहले लॉन्च हुए प्रोजेक्ट टाइगर का पूरा क्रेडिट लेंगे। वह खूब तमाशा करेंगे। जबकि पर्यावरण, जंगल, वन्य जीव एवं वन क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों की रक्षा के लिए बनाए गए सभी कानून ध्वस्त किए जा रहे हैं। आगे उन्होंने पीएम मोदी पर वार करते हुए लिखा, वह भले ही सुर्खियां बटोर लें लेकिन हकीकत बिल्कुल उलट है।

लोगों ने ऐसे दिए रिएक्शन-

वहीं पीएम मोदी के बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंंचने पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस नेता जयराम रमेश को सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उल्टा उन्हें ही घेर लिया। एक यूजर ने जयराम रमेश पर तंज कसते हुए लिखा, ”जली ना? तुम लोगों को सत्ता में टीके रहने की कला तो सीखी नहीं, अब पछताए होत क्या जब चिड़या चुग गई खेत! उपर से अहंकार और मिथ्याभिमान अभी आज तक नहीं गया।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, ”1975 को भारत में आपातकाल लगाने का श्रेय आप अपनी छाती ठोककर ले सकते है और 1984 में हजारों सिक्खों के नरसंहार का श्रेय भी आप ले सकते हैं, इसका क्रेडिट हम केवल कांग्रेस को ही देंगे और देते रहेंगे।”

पवन शर्मा नाम के यूजर ने लिखा, कांग्रेसी 1947 से देश को लूटते आये हो कभी देश को ये भी तो बताया करो! कैसे नेहरू गांधी परिवार ने देश को खोखला किया कभी ये भी तो बताओ। जापान ने 1945 में अपनी प्रगति यात्रा आरम्भ की वो कैसे भारत से अधिक प्रगति कर गया ज़रा ये भी तो देश को बताओ।

नए अवतार में नजर आए पीएम मोदी-

कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे पीएम मोदी का नया लुक देखने को मिला। वो बेहद कूल लुक में दिखाई दिए। पीएम मोदी सिर पर काले रंग की हैट, प्रिंटेडट टी-शर्ट और हाथ में  जैकेट पकड़े हुए दिखाई दिए। उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। पीएम मोदी की इन फोटो पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने हाथी को खिलाया गन्ना-

प्रधानमंत्री मोदी थेप्पाकडू हाथी शिविर में अपने दौरे के दौरान हाथी को गन्ना खिलाते हुए दिखाई दिए।