newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

COVID-19 in Delhi: कोरोना पर बोले CM केजरीवाल- रद्द की जाएं CBSE की परीक्षाएं

COVID-19 in Delhi: सीएम केजरीवाल ने CBSE की परीक्षाएं रद्द करने की मांग की। सीएम केजरीवाल ने कहा कि, ”अभी CBSE की परीक्षाएं आने वाली हैं। दिल्ली के 6 लाख बच्चे CBSE की परीक्षा में बैठेंगे। एक लाख के करीब अध्यापक इसमें शामिल होंगे। इससे बड़े स्तर पर कोरोना फैल सकता है। मेरी केंद्र सरकार से निवेदन है कि CBSE की परीक्षाएं रद्द की जाए।”

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी (COVID-19 in Delhi) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिन राजधानी में 11,491 कोरोना के केस दर्ज किए गए, जबकि 72 लोगों की मौत हुई है। वहीं दिल्ली में कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने CBSE की परीक्षाएं रद्द करने की मांग की। सीएम केजरीवाल ने कहा कि, ”अभी CBSE की परीक्षाएं आने वाली हैं। दिल्ली के 6 लाख बच्चे CBSE की परीक्षा में बैठेंगे। एक लाख के करीब अध्यापक इसमें शामिल होंगे। इससे बड़े स्तर पर कोरोना फैल सकता है। मेरी केंद्र सरकार से निवेदन है कि CBSE की परीक्षाएं रद्द की जाए।”

उन्होंने कहा, इस बार की कोरोना लहर बहुत ज्यादा खतरनाक है। इस लहर में युवा और बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। इस बार 65 प्रतिशत मरीज 45 साल से कम उम्र के है। मेरा युवाओं से निवेदन है कि जब भी आप घर से बाहर निकले कोविड दिशानिर्देशों का सख़्ती से पालन करे।

केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि इन परीक्षाओं को रद्द किया जाए, इसका कोई और तरीका निकाला जा सकता है। या तो ऑनलाइन माध्यम या इंटरनल एसेसमेंट करके बच्चों को पास किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “कई देशों ने परीक्षाएं रद्द की हैं, हमारे देश में कई राज्यो ने परीक्षाएं रद्द कर दी हैं, मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि परीक्षाओं को रद्द किया जाए।”