newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अफगानिस्तान में बने हालात पर सीसीएस की बैठक, PM मोदी ने कहा- भारत आने वाले अल्पसंख्यकों को देंगे शरण

CCS Meeting: पीएम मोदी ने अधिकारियों से ये भी कहा कि, अपने देशों के नागरिकों के अलावा दूसरे देशों के नागरिकों की भी मदद की जाए।

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबान के आने के बाद से भारत अपनी रणनीति को लेकर सक्रिय हो गया है। इसको लेकर मंगलवार की शाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर एक बैठक हुई। जिसमें भारतीयों को निकालने के लिए सभी कदमों पर चर्चा की गई। बता दें कि इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक अब भारतीय नागरिकों को निकालने के पूरे प्लान पर कल भी एक बैठक में चर्चा होगी। बता दें कि भारतीयों को अफगानिस्तान से सुरक्षित निकालने और ताजा हालात को लेकर कल सुबह 11 बजे फिर सीसीएस की बैठक होगी।वहीं आज की सीसीएस की बैठक में पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा कि, अफगानिस्तान से भारतीयों को निकालने के लिए जो भी जरूरी कदम हों, उन्हें उठाए जाएं और भारत सिर्फ अपने लोगो की रक्षा ना करे बल्कि दूसरे देशों के नागरिकों की भी मदद करे।

आपको बता दें कि बैठक में पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि आखिर किस तरह से भारतीयों को अफगानिस्तान में बने हालात से भारत वापस लाया जाए। पीएम मोदी ने अधिकारियों से ये भी कहा कि, अपने देशों के नागरिकों के अलावा दूसरे देशों के नागरिकों की भी मदद की जाए। वहीं अब भारतीय नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने को लेकर पूरे प्लान पर कल सुबह सीसीएस की बैठक में चर्चा होगी।

स्पेशल सेल नंबर जारी

अफगानिस्तान में बने हालात को देखते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मंगलवार को 24 घंटे चलने वाले विशेष अफगानिस्तान सेल के नंबर भी जारी किए। अफगानिस्तान से प्रत्यावर्तन और अन्य अनुरोधों के समन्वय के लिए स्पेशल सेल को बनाया गया है।

Phone numbers:
+91-11-49016783,
+91-11-49016784,
+91-11-49016785
WhatsApp number:
+91-8010611290
E-mail: [email protected]