newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: वाराणसी-धर्म नगरी में हिंदुओं का कब्रिस्तान, सैकड़ों सालों से है शवों को दफनाने की परंपरा

Uttar Pradesh: वाराणसी के लहरतारा स्थित एक कब्रिस्तान पहुंच कर देखने पर यहां के शिलापट्ट पर नाम पढ़ के हम भी अचंभित हो गए. इन पत्थरों पर नाम सभी हिन्दू सम्प्रदाय से जुड़े हुए थे। जब इस कब्रिस्तान के बारे में पता किया तो जो तस्वीर सामने आई उससे कम से कम ये बात तय है कि हिन्दू धर्म में शवों को दफनाने की प्रक्रिया कोई नई नहीं बल्कि सैकड़ों साल पुरानी है।

वाराणसी। हिन्दुओं की कब्रगाह! ये सुनकर आप चौक गए होंगे, लेकिन यह सच है। महाकाल की धरती धर्मनगरी वाराणसी में एक ऐसा कब्रिस्तान है जहां, सैकड़ों सालों से हिंदू शवों को दफनाते आ रहे हैं। दरअसल, प्रयागराज और उन्नाव में धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ कोरोना काल मे शवों को दफनाने के मुद्दे पर विपक्ष लगातार हमलावर है। हिंदुओं को दफनाने की ये तस्वीर कोई नई परम्परा नहीं है और ना ही कोई मजबूरी। इस बात की तस्दीक करती है धर्म और मोक्ष की नगरी के लहरतारा स्थित कब्रिस्तान जिसे हिंदुओं का कब्रगाह कहा जाता है।

Cemetery of Hindus Varanasi

जब प्रयागराज के गंगा नदी के किनारे रामनामी से ढके हुए कब्रों की तस्वीर सोशल मीडिया के बाद मुख्य धारा की मीडिया में भी दिखने लगी तो सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर क्या ये सभी कब्र इसी कोरोना काल की है और अगर हां तो इनका संस्कार हिंदू धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से दाह संस्कार के जरिए क्यों नहीं किया गया।

वाराणसी के लहरतारा स्थित एक कब्रिस्तान पहुंच कर देखने पर यहां के शिलापट्ट पर नाम पढ़ के हम भी अचंभित हो गए. इन पत्थरों पर नाम सभी हिन्दू सम्प्रदाय से जुड़े हुए थे। जब इस कब्रिस्तान के बारे में पता किया तो जो तस्वीर सामने आई उससे कम से कम ये बात तय है कि हिन्दू धर्म में शवों को दफनाने की प्रक्रिया कोई नई नहीं बल्कि सैकड़ों साल पुरानी है। कब्रिस्तान के बाहर ही चाय की दुकान चलाने वाले बबन यादव ने बताया कि उनकी उम्र 45 साल है और तब से ऐसा देख रहा हूं। जबकि मेरे दादा के समय से यहां हिन्दू अपने परिजन के शवों को दफनाते हैं। उनका कहना है कि यहां अनुसूचित जाति और कबीर पंथी समाज के लोग अपने मृत परिजनों के शव को दफनाते हैं।

दरअसल ये कब्रिस्तान सैकड़ों साल पुराना है। इस इलाके से सटे आसपास के क्षेत्रों से भी यहां हिन्दू धर्म के लोग आकर अपने मृत परिजनों को दफनाया करते हैं। कई कब्र पक्के भी बनाये गए हैं, जिनमें बाकायदा मरने वाले का नाम, जन्मतिथि, मृत्यु की तारीख लिखी गयी है। इस मुद्दे धर्माचार्य कहते हैं कि अलग-अलग स्थान पर अंत्येष्टि कई प्रकार से की जाती है। भू समाधि, जल समाधि, अग्नि समाधि, कई जगहों पर बर्फ में दफनाने की भी प्रथा है। हिन्दू धर्म में भी बौद्ध धर्म अपनाने वाले महायान पन्थ और कबीर पंथियों के बीच भू-समाधि लिए जाने की परंपरा है। साथ ही हिन्दू समाज के आर्थिक रूप से विपन्न शुद्र वर्ण के लोग जो बौद्ध या कबीरपंथ को मानते हैं उनके बीच अपने परिजनों को भू-समाधि कराये जाने की परम्परा रही है। इस पर व्यर्थ में ही राजनीति हो रही है।