newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: अब सुनील जाखड़ के भतीजे ने कांग्रेस को दिया झटका, छोड़ा पंजाब किसान आयोग के चेयरमैन का पद

Punjab: सुनील जाखड़ के भतीजे अजय वीर जाखड़ ने कांग्रेस को झटका दिया है। दरअसल अजय वीर जाखड़ ने पंजाब किसान आयोग के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी अजय वीर ने ट्वीट कर दी है।

नई दिल्ली। पंजाब (Punjab) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस ने पंजाब का नया मुख्यमंत्री चरणजीत सिंंह चन्नी को बना दिया है।  कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे और चरणजीत सिंह के नए मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद  हाईकमान को उम्मीद थी कि मामला ठंडा हो जाएगा है। लेकिन चरणजीत सिंंह चन्नी को सीएम बनाए जाने के बाद पार्टी में दोबारा अंदरूनी कलह देखने को मिल रही है। एक तरफ जहा कांग्रेस नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पार्टी प्रभारी हरीश रावत के एक बयान पर सवाल उठाए हैं। सुनील जाखड़ ने हरीश रावत के पंजाब में अगला चुनाव नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में लड़ने के बयान पर सवाल उठाए हैं। वहीं दूसरी ओर सुनील जाखड़ के भतीजे अजय वीर जाखड़ ने कांग्रेस को झटका दिया है। दरअसल अजय वीर जाखड़ ने पंजाब किसान आयोग के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी अजय वीर ने ट्वीट कर दी है।

Ajay Vir Jakhar

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अजयवीर जाखड़ पिछले लंबे वक्त से इस बात से भी नाराज थे कि आयोग द्वारा बनाई गई एग्रीकल्चर पॉलिसी पर सरकार ने विचार तक नहीं किया और उनके बार-बार कहने के बावजूद भी पंजाब सरकार ने इसे विधानसभा में चर्चा के लिए नहीं रखा।

पंजाब कांग्रेस में नहीं थमा विवाद

भले ही कांग्रेस आलाकमान ने नेतृत्व परिवर्तन कर कैप्टन की जगह चरणजीत सिंह को मुख्यमंत्री बना दिया हो, लेकिन पार्टी में अंदरूनी कलह और बढ़ता जा रहा है। यह विवाद कांग्रेस के दिग्गज नेता सुनील जाखड़ के एक ट्वीट से सामने आ गया है। बता दें कि इससे पहले कैप्टन के इस्तीफे के बाद सुनील जाखड़ का नाम मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे था। हालांकि, बाद में कांग्रेस आलाकमान ने चरणजीत चन्नी को सीएम बनाने का फैसला कर दिया।