newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: नूपुर शर्मा की जान को खतरा, बिहार में गिरफ्तार आतंकी के मोबाइल में मिला नूपुर शर्मा का एड्रेस

11 जुलाई को इस मामले का पटना पुलिस ने उस वक्त भंडाफोड़ किया था, जब उसने अतहर और झारखंड पुलिस से रिटायर अफसर मोहम्मद जलालुद्दीन के घरों पर छापे मारे थे। वहीं, से भारत में गजवा-ए-हिंद की प्लानिंग वाली बुकलेट मिली थी।

पटना। पैगंबर के मामले में कथित विवादित टिप्पणी करने वाली बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हत्या की साजिश बिहार के फुलवारी शरीफ वाले टेरर मॉड्यूल के आतंकियों ने की थी। ये शक अब इस मामले की जांच करने वाले खुफिया ब्यूरो IB और राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA को है। इसकी वजह ये है कि इस मामले में गिरफ्तार लोगों में शामिल मोहम्मद अतहर परवेज के मोबाइल फोन से नूपुर के दिल्ली स्थित घर का पता मिला है। अंग्रेजी अखबार ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ ने जांच में शामिल अफसरों के हवाले से ये खबर दी है। अब ये जानकारी जुटाई जा रही है कि नूपुर का पता अतहर को किसने दिया।

SSP patna

बता दें कि बीते दिनों फुलवारी शरीफ से चार लोग गिरफ्तार हुए थे। इनके पास से तमाम भड़काऊ दस्तावेज और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया PFI के झंडे और एक बुकलेट मिली थी। बुकलेट में बताया गया था कि भारत को साल 2047 तक हर हाल में इस्लामी राष्ट्र बनाने की तैयारी किस तरह करनी है। पहले इस मामले की जांच बिहार पुलिस कर रही थी। बाद में एनआईए और आईबी ने भी जांच का काम शुरू किया। अब नूपुर का पता मिलने के बाद बिहार पुलिस समेत देश की तमाम एजेंसियां और चौकस हो गई हैं। बता दें कि पैगंबर पर कथित विवादित टिप्पणी के बाद से ही नूपुर को जान से मारने और रेप करने की धमकियां मिल रही हैं।

arrest

इस मामले में गिरफ्तार अतहर पहले प्रतिबंधित स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया यानी SIMI का सदस्य रह चुका है। जबकि, एक अन्य आरोपी अरमान के रिश्ते पीएफआई और एसडीपीआई से निकले हैं। 11 जुलाई को इस मामले का पटना पुलिस ने उस वक्त भंडाफोड़ किया था, जब उसने अतहर और झारखंड पुलिस से रिटायर अफसर मोहम्मद जलालुद्दीन के घरों पर छापे मारे थे। वहीं, से भारत में गजवा-ए-हिंद की प्लानिंग वाली बुकलेट मिली थी। इस मामले में ये खुलासा भी हुआ था कि फुलवारी शरीफ में कई अन्य राज्यों के लोग आकर स्थानीय कुछ मुस्लिमों को ट्रेनिंग भी देते थे।