newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बिहारः चुनाव से ठीक पहले पार्टी बदल रहे नेता, लालू के समधी चंद्रिका राय कल JDU में होंगे शामिल

बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) से पहले नेताओं का दलबदल करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में अब खबर है कि राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को उनके समधी चंद्रिका राय (Chandrika Rai) ने झटका दिया है।

नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) से पहले नेताओं का दलबदल करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में अब खबर है कि राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को उनके समधी चंद्रिका राय (Chandrika Rai) ने झटका दिया है। चंद्रिका राय राष्ट्रीय जनता दल (RJD) छोड़कर जेडीयू (JDU) में शामिल होने जा रहे हैं। चंद्रिका राय के अलावा 2 अन्य विधायक भी जेडीयू में शामिल होने जा रहे हैं। तीनों विधायक गुरुवार को जेडीयू में शामिल हो सकते हैं।

lalu yadav and Chandrika Rai

चंद्रिका राय छपरा के परसा विधानसभा सीट से विधायक हैं और उन्होंने फरवरी में ही आरजेडी छोड़ दी थी। चंद्रिका राय लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के ससुर हैं। बीते दिनों तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच रिश्ते बेहद खराब हो गए थे जिसके बाद चंद्रिका राय ने आरजेडी छोड़ दी।

Chandrika Rai

इसके पहले तीन विधायक आरजेडी छोड़कर जेडीयू में जा चुके हैं। विधायक महेश्वर यादव (Maheshwar Prasad Yadav), प्रेमा चौधरी (Prema Chaudhary) और फराज़ फातमी (Faraz Fatmi) को पार्टी ने रविवार को निष्‍कासित (Expelled) कर दिया था।

JDU

महेश्वर प्रसाद यादव गायघाट से विधायक हैं। प्रेमा चौधरी पातेपुर की विधायक हैं। उनमे से दो महेश्‍वर यादव एवं प्रेमा चौधरी को सोमवार को विजेंद्र यादव पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सदस्यता दिलाई। जबकि, फराज फातमी गुरुवार को जेडीयू में शामिल होने जा रहे हैं।