newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

DDA Housing Scheme 2022: दिल्ली में अपने घर का सपना होगा सच, सिर्फ 8 लाख में मिल रहे हैं ये फ्लैट्स

नई दिल्ली। अपने घर का सपना तो हर किसी का होता है। हर कोई यही चाहता है कि उसका छोटा सा ही सही पर अपना घर हो। खासकर देश की राजधानी दिल्ली जैसी जगह में तो लोगों के लिए अपना घर किसी सपने से कम नहीं होता। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक …

नई दिल्ली। अपने घर का सपना तो हर किसी का होता है। हर कोई यही चाहता है कि उसका छोटा सा ही सही पर अपना घर हो। खासकर देश की राजधानी दिल्ली जैसी जगह में तो लोगों के लिए अपना घर किसी सपने से कम नहीं होता। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं जो कि दिल्ली में अपना एक आशियाना (Flat in Delhi) बनाना चाहते हैं तो आपके लिए हम एक बड़े काम की खबरें लाए हैं। दरअसल, आज हम आपके लिए आपने अपने घर के सपने को सच करने से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं। खासबात ये भी है कि काफी कम पैसों में आपको ये घर मिलेगा। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में ज्यादा जानकारी…

dda.

दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने निकाली है स्कीम

केंद्र सरकार के तहत काम करने वाले दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इस स्कीम को निकाला है। इस स्कीम के तहत अथॉरिटी ने 8,500 फ्लैटों को बेचने के लिए एक स्कीम निकाली है। जिसके लिए आवेदन भी शुरू हो चुके हैं। इस बार आवंटन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रखी गई है ऐसे में आप इन फ्लैट्स को खरीदने के इच्छुक हैं तो आपको डीडीए की वेबसाइट पर जाना होगा।

दिल्ली के किस इलाके में हैं ये फ्लैट

केंद्र सरकार के तहत काम करने वाले दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने जिन फ्लैट्स को बेचने का मन बनाया है वो ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट्स है जो कि नरेला में बने हैं। हालांकि, यहां आपको बता दें कि इस फ्लैटों को बेचने की कई कोशिशे की जा चुकी है। हालांकि इस बार डीडीए को उम्मीद है कि उनकी ये स्कीम काम आएगी। स्कीम को लेकर डीडीए के अधिकारी का कहना है कि इससे वो लोग जरूर फ्लैट्स की बुकिंग करवाएंगे जो दिल्ली में अपना घर चाहते हैं। फ्लैट बुक करवाने के लिए ईडब्ल्यूएस से बुकिंग के लिए 10 हजार रुपये की राशि रखी गई हैं। वहीं, एलआईजी के लिए बुकिंग राशि 15 हजार रुपये निर्धारित की गई है।

फ्लैट के साथ मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

डीडीए इस स्कीम के साथ लोगों को पहले ऑनलाइन पेमेंट कर अपना फ्लैट तुरंत बुक या रिजर्व करने की सुविधा मिलेगी। इन फ्लैटों को लोग पहले आओ, पहले पाओ आधार (First Come First Serve) पर खरीद सकेंगे। इसके अलावा डीडीए की इस स्कीम में क्रेडिट लिंक्ड योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी लोगों को दिया जाएगा। डीडीए के मुताबिक, नरेला के विकास के लिए उसकी तरफ के कई पहल की गई है। जैसे किबुनियादी ढांचे में निवेश किया गया है। जिसके तहत चौड़ी सड़कों और पानी सप्लाई की लाइन को भी डाला गया है। रिठाला-बवाला-नरेला कॉरिडोर के लिए चौथे फेज में मेट्रो लाइन के बनने में भी डीडीए ने अपना सहयोग दिया है। इसके अलावा एनएचएआई की यूईआर स्ट्रैच से भी नरेला का सीधा संबंध रहेगा।

dda..

क्या है इन फ्लैटों की कीमत 

बात करें नरेला में ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कीमत की तो ये 7.91 लाख रुपये से 12.42 लाख रुपये रखी गई है।  अगर आप एलआईजी फ्लैट देख रहे हैं तो उसके लिए दाम 18.10 लाख रुपये से लेकर 22.80 लाख रुपये तक रखे गए हैं। अगर आप इन फ्लैट्स में दिलचस्पी रखते हैं तो आप http://www.dda.gov.in या http://www.eservices.dda.org.in पर लॉग इन करें। इसके बाद आपको first come first serve basis flats वाले लिंक पर जाना होगा। यहां आप फ्लैट चुनेंगे, वो आधे घंटे के लिए ब्लॉक हो जाएगा। इस दौरान आप बुकिंग अमाउंट को जमा कर दें जिससे वो फ्लैट आपका हो जाएगा। यहां ध्यान रखें कि अगर आप बुकिंग अमाउंट जमा नहीं कर पाते हैं तो ये फिर से सेल में चला जाएगा। जिन लोगों ने बुकिंग अमाउंट जमा कर अपना फ्लैट बुक करा लिया है, उन लोगों को डीडीए की तरफ से डिमांड नोट भेजा जाएगा। इसमें फ्लैट बुक करने वाले ग्राहक को पूरी राशि जमा करने के लिए तीन महीने का वक्त दिया जाएगा। जब आवेदक फ्लैट की पूरी राशि जमा कर देता है तो उन्हें पोजेशन लेटर दे दिया जाएगा।