newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Raipur Visit: ‘उनको लगता है कि वे मोदी को डरा लेंगे’.. रायपुर में हजारों करोड़ की सौगात देते हुए पीएम मोदी का विपक्ष पर जोरदार हमला

PM Modi: पीएम मोदी ने कहा कि हम किसी को भी नहीं बख्शेंगे जो गलत काम करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को कांग्रेस एटीएम की तरह से इस्तेमाल करता है।

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। यहां पर प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के लोगों को हजारों करोड़ रुपए की एक बड़ी सौगात दी है इसके अलावा कार्यकर्ताओं और आम जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा। पीएम मोदी ने कहा कि हम किसी को भी नहीं बख्शेंगे जो गलत काम करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को कांग्रेस एटीएम की तरह से इस्तेमाल करता है।



विभिन्न परियोजनाओं की छत्तीसगढ़ को सौगात देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार के यह सभी प्रोजेक्ट यहां के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसरों को पैदा करेंगे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के किसानों को भी बड़ी सौगात देते हुए उन्होंने कहा कि यहां के धान किसानों, खनिज संपदा से जुड़े व्यापारियों और टूरिज्म को भी इन प्रोजेक्ट से बूस्ट मिलेगा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी बात यह है कि हम यहां आदिवासी क्षेत्रों में सुविधा और विकास की नई यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं।



पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि आज आप सबके छत्तीसगढ़ को 7000 करोड रुपए से अधिक की परियोजनाओं का गिफ्ट दिया जा रहा है। यह इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी और छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए और यहां की जो भी स्वास्थ्य सेवाएं हैं उनको बेहतर बनाने के लिए उठाया गया बड़ा कदम है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत सरकार ने बीते सालों में 3000 किलोमीटर से अधिक नेशनल हाईवे परियोजना भी स्वीकृत की है जो कि छत्तीसगढ़ के विकास को आगे ले जाएंगी। इसमें से 3000 किलोमीटर की परियोजनाएं पूरी भी हो चुकी है।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने ये भी कहा कि जब मैं कहता हूं कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की कमीशनखोरी की गारंटी है तो कुछ लोग नाराज हो जाते हैं और वे मोदी को भला बुरा कहने लगते हैं इनकी नाराजगी ही प्रमाण है कि हमारी सरकार सही दिशा में आगे बढ़ रही है इसलिए जिनके दामन पर दागदार है वो आज एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं। उनको लगता है कि ऐसा करना से वे मोदी को डरा लेंगे.