newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Election Result: जानिए, गोवा और मणिपुर के चुनावी नतीजों का सूरतेहाल, किसकी बनने जा रही है सरकार ?

Election Result: अगर गोवा के चुनावी नतीजों के सूरतेहाल के बारे में बात करें, तो कांग्रेस को 12 सीटें मिलती हुई नजर आ रही है। बीजेपी 20 सीटें मिलती हुई नजर आ रही है। माना जा रहा है कि गोवा में त्रिशंकु की स्थिति पैदा होती हुई नजर आ रही है। इस बीच आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि, आप गोवा में दो सीटें जीत रही है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच चुनावी राज्यों के आज यानी की गुरुवार को चुनावी नतीजों का ऐलान किया जा रहा है। शुरूआती रूझानों में अगर मुख्तलिफ सूबों में जनता के मिजाज की बात करें, तो उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ 37 साल बाद इतिहास को दोहराते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको बीजेपी की सियासी स्थिति के बारे में नहीं, बल्कि गोवा और मणिपुर के अब तक चुनावी सूरतेहाल के बारे में बताने जा रहे हैं। लेकिन पहले तो आप यह जान लीजिए कि गोवा में एक ही चरण में चुनाव संपन्न कर लिए गए थे, तो वहीं मणिपुर में दो चरणों में चुनाव हुए थे। गोवा में जहां एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान हुए थे, तो मणिपुर में 28 फरवरी और 5 मार्च को चुनाव हुए थे और इसी कड़ी में आज यानी की गुरुवार को नतीजों की घोषणा होने जा रही है।

 गोवा का चुनावी नतीजों का सूरतेहाल

वहीं, अगर गोवा के चुनावी नतीजों के सूरतेहाल के बारे में बात करें, तो कांग्रेस को 12 सीटें मिलती हुई नजर आ रही है। बीजेपी 20 सीटें मिलती हुई नजर आ रही है। माना जा रहा है कि गोवा में त्रिशंकु की स्थिति पैदा होती हुई नजर आ रही है। इस बीच आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि, आप गोवा में दो सीटें जीत रही है। दोनों प्रत्याशियों को बधाई। उन्होंने कहा कि, यह गोवा में ईमानदार राजनीति की शुरुआत है। बता दें कि गोवा में आम आदमी पार्टी के खाते में 2 सीटें जाती हुई नजर आ रही है। वहीं, एमएजी को 2 और जीपीएफ के खाते में 1 सीटें जाती हुई नजर आ रही है। ध्यान रहे कि गोवा में कुल 40 विधानसभा की सीटें हैं। बहरहाल, अभी सूबे के चुनावी नतीजों को लेकर रूझानों के आने का सिलसिला जारी है। लिहाजा सूबे की जनता में आतुरता का सैलाब अपने चरम पर है। चुनाव आयोग के मुताबिक, गोवा में वोट प्रतिशत में भाजपा सबसे आगे है। अभी तक खुली सीटों के मुताबिक, भाजपा को 32.8 प्रतिशत वोट मिला है तो कांग्रेस को 23.7 प्रतिशत वोट मिला है।

bjp

मणिपुर के चुनावी नतीजों का सूरतेहाल

इसके अलावा अगर मणिपुर की चुनावी नतीजों की स्थिति की बात करें, तो बीजेपी के खाते में 27 सीटें जाती हुई नजर आ रही है। वहीं, कांग्रेस महज 8 सीटों पर ही सिमटती हुई नजर आ रही है। उधर, अन्य दल दल महज 2 सीटों पर सिमटती हुई नजर आ रही है।