newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chhattisgarh: सूरजपुर जिले के DM के बाद SDM ने दिखाई ‘दादागिरी’, युवक को थप्पड़ जड़ने का वीडियो हुआ वायरल

Chhattisgarh Surajpur: सूरजपुर जिले से ही युवक को थप्पड़ जड़ने का एक और मामला सामने आया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ जिले सूरजपुर के भैयाथान के एसडीएम ने भी सड़क पर एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी में प्रोटोकॉल का पालन करवाने के चक्कर में छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ऐसे में इस मामले को संज्ञान में लेते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने एक्शन ले लिया है। बता दें कि सूरजपुर के कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। इस मामले की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि, सूरजपुर जिले से ही युवक को थप्पड़ जड़ने का एक और मामला सामने आया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ जिले सूरजपुर के भैयाथान के एसडीएम ने भी सड़क पर एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Surajpur SDM pic

बता दें कि भैयाथान के एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत पर पॉवर का ऐसा नशा सवार हुआ कि, वो एक युवक को पुलिसकर्मी से डंडा मरवाने के बाद खुद भी उसे थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। यही नहीं, उन्होंने उस युवक से जबरन उठक-बैठक भी कराई। इसका वीडियो फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया है।

बता दें कि एसडीएम का वीडियो उस समय वायरल हो रहा है जब सूरजपूर के ही कलेक्टर रणबीर शर्मा अपनी करतूत के चलते कार्रवाई झेल रहे हैं। सूरजपुर कलेक्टर को लेकर छत्तीसगढ़ सीएमओ की तरफ से जानकारी दी गई है कि, रणबीर शर्मा की जगह IAS गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर का नया जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है।

दरअसल छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक युवक द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल की अनदेखी करने पर कलेक्टर रणबीर शर्मा ऐसे बिफर पड़े थे कि उन्होंने सारी हदें तोड़ दीं। युवक की पहचान अमन मित्तल (23) के रूप में हुई है।