newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

60 किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने की केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात, नए कृषि कानूनों को दिया समर्थन

Farm Laws: बता दें कि इससे पहले भी कृषि भवन में 22 दिसंबर को किसान संघर्ष समिति और भारतीय किसान यूनियन के नेताओं के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र​ सिंह तोमर(Narendra Singh Tomar) की बैठक हुई थी।

नई दिल्ली। केंद्र द्वारा पारित नए कृषि कानूनों के खिलाफ जहां दिल्ली में कुछ किसान संगठनों का प्रदर्शन जारी है तो वहीं गुरुवार को केंद्रीय कृषि मंत्री से 60 किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और नए किसान कानूनों को अपना समर्थन दिया। समर्थन में मुलाकात करने आए किसानों ने केंद्रीय कृषि मंत्री को एक पत्र भी सौंपा। इस पत्र के माध्यम से किसानों ने नए कृषि कानूनों को लिखित समर्थन दिया है। इस मुलाकात को लेकर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, किसान मजदूर संग, बागपत कृषि भवन में आए। हमने उनका स्वागत किया। ये सभी किसान कृषि सुधार कानूनों का समर्थन करना चाहते हैं। इन्होंने मुझे समर्थन पत्र भी दिया। उन्होंने कहा कि कृषि सुधार कानूनों में संशोधन के लिए सरकार को दबाव में आने की जरूरत नहीं है। बता दें कि इससे पहले भी कृषि भवन में 22 दिसंबर को किसान संघर्ष समिति और भारतीय किसान यूनियन के नेताओं के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र​ सिंह तोमर की बैठक हुई थी।

Farmer meet to tomar

उस बैठक के बाद तोमर ने जानकारी देते हुए बताया था कि, “अनेक किसान यूनियन के पदाधिकारी आए और उनकी ये चिंता है कि सरकार बिलों में कोई संशोधन करने जा रही है। उन्होंने कहा है कि किसान इस बिल संतुष्ट हैं और इसे काफी कारगर बता रहे हैं। किसानों के लिए फायदे में हैं और बिल में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जाना चाहिए।”

बता दें कि मोदी सरकार द्वारा पारित कृषक उपज व्‍यापार और वाणिज्‍य (संवर्धन और सरलीकरण) अधिनियम- 2020, कृषक (सशक्‍तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्‍वासन और कृषि सेवा पर करार अधिनियम- 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम- 2020 को लेकर दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन जारी है। उनकी मांग है कि सरकार इन कानूनों को वापस ले, तभी वो अपना आंदोलन खत्म करेंगे।