newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मध्य प्रदेश : छिंदवाड़ा में दो लड़कियों पर भारी पड़ा सेल्फी का शौक, रेस्क्यू से बची जान

दअरसल युवतियों के द्वारा सेल्फी लेने के लिए नदी के बीचों बीच जाकर पत्थर पर बैठकर सेल्फी लेते समय नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिसके कारण दो युवतियां नदी के बीच में फस गई।

नई दिल्ली। सेल्फी के शौक को लेकर कई ऐसी भी घटनाएं सामने आती हैं जिसमें लोगों की जान तक जा चुकी है। सेल्फी लेने के चक्कर में लोग अपनी जान की परवाह भी नहीं करते और जोखिम उठाने को भी तैयार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से सामने आया है। छिंदवाड़ा के ग्राम बेलखेड़ी की पेंच नदी पर पिकनिक मनाने गई दो युवतियों के लिए सेल्फी की चाहत ने उनकी जान को ही मुश्किल में डाल लिया।

chhindwara selfie girl

हालांकि राहत और बचाव दल ने काफी मशक्कत के बाद नदी की तेज धार में फंसी दो युवतियों को सुरिक्षत निकाल लिया है। जुन्नारदेव के अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस (एसडीओ,पी) एस के सिंह ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया कि ग्राम बेलखेड़ी के पास पेंच नदी के क्षेत्र में जिला मुख्यालय से दो युवकों और सात युवतियों का दल गुरुवार को पिकनिक मनाने निकला था। वे सेल्फी ले रहे थे, तभी अचानक फॉल का पानी बढ़ गया। पांच युवतियां और एक युवक तो बढ़ते पानी के बीच निकल आया, मगर दो युवतियां बीच में ही फंस गईं। साथ ही एक युवक पानी के बहाव के साथ बहकर सुरक्षित निकल आया।

chhindwara selfie girl pic
सिंह ने आगे बताया कि युवतियों के पानी के बीच फंसे होने की जानकारी मिलने पर राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे इन दोनों युवतियों केा सुरक्षित निकाला जा सका।

chhindwara police

दअरसल युवतियों के द्वारा सेल्फी लेने के लिए नदी के बीचों बीच जाकर पत्थर पर बैठकर सेल्फी लेते समय नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिसके कारण दो युवतियां नदी के बीच में फस गई। नदी में फंसता देख पिकनिक मनाने गई अन्य साथी युवतियों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी। सूचना पर पुलिस व स्थानीय प्रशासन एवं ग्राम पंचायत की मदद के बाद युवतियों को रेस्क्यू कर नदी से सकुशल बाहर निकाला गया।