नई दिल्ली। भारत-चीन में सीमा विवाद पर दिल्ली में लगातार राजनीति गर्माती जा रही है। सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस मसले पर बयान जारी किया, जिसपर राहुल गांधी का भी ट्वीट आया। जिसपर अब जिसपर भाजपा ने पलटवार किया है। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोमवार को राहुल गांधी के ट्वीट पर जवाब दिया।
अमित मालवीय ने लिखा कि मनमोहन सिंह की सलाह लें, जिनका अध्यादेश राहुल गांधी ने सार्वजनिक रूप से फाड़ दिया था, जबकि वो उस वक्त देश के प्रधानमंत्री थे। उन्होंने लिखा कि डॉ. मनमोहन सिंह और राहुल गांधी जानते हैं कि कांग्रेस के शासनकाल में ही चीन ने भारत का अधिकतर हिस्सा अपने कब्जे में लिया था।
Take Dr Manmohan Singh’s advice, whose Ordinance Rahul Gandhi had torn off in public, while he was still India’s PM? Rich.
Dr MMS and Rahul are being facetious here knowing fully well that it was under successive Congress regimes that India conceded large tracts of land to China. https://t.co/j5RCBc3dNN— Amit Malviya (@amitmalviya) June 22, 2020
आपको बता दें कि मनमोहन सिंह ने अपने बयान में मोदी सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व प्रधानमंत्री ने लिखा कि ये वक्त देश को एकजुट होने का है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने बयान सोच समझकर रखने चाहिए, ताकि उनका इस्तेमाल चीन ना कर सके।
वहीं उनके इसी बयान पर राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया था। राहुल गांधी ने लिखा कि देश की भलाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सलाह माननी चाहिए। अब राहुल के इसी ट्वीट पर अमित मालवीय का पलटवार आया है।