newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अब भाजपा ने किया कांग्रेस पर पलटवार बताया उनके राज में ही चीन ने कब्जा की थी जमीन

भारत-चीन में सीमा विवाद पर दिल्ली में लगातार राजनीति गर्माती जा रही है। सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस मसले पर बयान जारी किया, जिसपर राहुल गांधी का भी ट्वीट आया। जिसपर अब जिसपर भाजपा ने पलटवार किया है।

नई दिल्ली। भारत-चीन में सीमा विवाद पर दिल्ली में लगातार राजनीति गर्माती जा रही है। सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस मसले पर बयान जारी किया, जिसपर राहुल गांधी का भी ट्वीट आया। जिसपर अब जिसपर भाजपा ने पलटवार किया है। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोमवार को राहुल गांधी के ट्वीट पर जवाब दिया।

अमित मालवीय ने लिखा कि मनमोहन सिंह की सलाह लें, जिनका अध्यादेश राहुल गांधी ने सार्वजनिक रूप से फाड़ दिया था, जबकि वो उस वक्त देश के प्रधानमंत्री थे। उन्होंने लिखा कि डॉ. मनमोहन सिंह और राहुल गांधी जानते हैं कि कांग्रेस के शासनकाल में ही चीन ने भारत का अधिकतर हिस्सा अपने कब्जे में लिया था।

आपको बता दें कि मनमोहन सिंह ने अपने बयान में मोदी सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व प्रधानमंत्री ने लिखा कि ये वक्त देश को एकजुट होने का है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने बयान सोच समझकर रखने चाहिए, ताकि उनका इस्तेमाल चीन ना कर सके।

pm modi rahul gandhi

वहीं उनके इसी बयान पर राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया था। राहुल गांधी ने लिखा कि देश की भलाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सलाह माननी चाहिए। अब राहुल के इसी ट्वीट पर अमित मालवीय का पलटवार आया है।