newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत-चीन सीमा विवाद पर बोले सेना प्रमुख, नेपाल पर भी दिया बयान

लद्दाख में सीमा विवाद के बीच भारतीय थल सेनाध्यक्ष मनोज मुंकद नरवाने ने अपना बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि चीन से सटी सीमाओं पर स्थिति नियंत्रण में है और बातचीत जारी है।

नई दिल्ली। लद्दाख में सीमा विवाद के बीच भारतीय थल सेनाध्यक्ष मनोज मुंकद नरवाने ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चीन से सटी सीमाओं पर स्थिति नियंत्रण में है और बातचीत जारी है।

इंडियन मिलिट्री अकादमी की पासिंग आउट परेड के अवसर पर आर्मी चीफ आज उत्तराखंड स्थित देहरादून में थे। यहां उन्होंने रिव्यूइंग ऑफिसर के तौर पर हिस्सा लिया।

इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि चीन के साथ हमारी सीमाओं पर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। हम बातचीत कर रहे हैं जो कोर कमांडर स्तर की वार्ता के साथ शुरू हुई है और स्थानीय स्तर पर कमांडरों के समकक्ष रैंक के साथ शुरू की गई है।”

बता दें कि बीते दिनों लद्दाख में दोनों देशों की सीमा पर चीनी सैनिकों के आक्रामक रुख अपनाने से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था। जनरल नरवणे ने कहा कि बातचीत का नतीजा यह रहा कि वह पीछे हटे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमारे द्वारा किए जा रहे निरंतर संवाद के माध्यम से, हम सभी मतभेदों को दूर करेंगे।

नेपाल पर बोले नरवणे

नेपाल के साथ हुए सीमा विवाद पर जनरल ने कहा कि नेपाल के साथ हमारे बहुत मजबूत संबंध हैं। हमारे भौगोलिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, धार्मिक संबंध हैं। हमारे पास लोगों को जोड़ने के लिए बहुत मजबूत लोग हैं। उनके साथ हमारा संबंध हमेशा मजबूत रहा है और भविष्य में मजबूत बन रहेगा।