newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu: पाकिस्‍तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, लांस नायक समेत दो जख्मी, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Jammu: पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) ने रविवार को राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन (Ceasefire Violation) किया। नियंत्रण रेखा (Line of Control) पर पाक की ओर से भारी गोलाबारी की गई।

राजौरी। पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) ने रविवार को राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन (Ceasefire Violation) किया। नियंत्रण रेखा (Line of Control) पर पाक की ओर से भारी गोलाबारी की गई। इसके अलावा पुंछ जिले के देगवार, खड़ी एवं करमाड़ा में भी भारी हथियारों से गोलाबारी की गई। इसमें भारतीय सेना का लांस नायक और बीएसएफ का एक जवान जख्मी हुआ है।

pak

इसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दिया और पाक को भारी नुकसान पहुंचाया। उसकी कई सैन्य चौकियां तबाह हो गई हैं। पाकिस्तान की सेना ने सुंदरबनी के मल्ला इलाके में दोपहर करीब डेढ़ बजे भारी हथियारों से गोले दागने शुरू कर दिए। दो घंटे से अधिक समय तक गोलाबारी हुई। जिसमें सेना का लांस नायक और बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। दोनों को नजदीकी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, शाम करीब सवा छह बजे पुंछ जिले के खूंटी, करमाडा, कसबा, देगवार, ढोकरी और पुंछ सेक्टर में भी गोले बरसाए जाने लगे।

पाक सेना ने बइन इलाकों में बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाने की क्षमता वाले गोले दागे। इसके लिए लंबी दूरी तक मार करने वाली तोपों का इस्तेमाल भी किया गया। मोर्टार के गोले भी दागे हैं। वहीं, सुंदरबनी सेक्टर क्षेत्र में पाक ने शाम करीब साढ़े सात बजे से फिर गोलाबारी शुरू कर दी। पाकिस्तानी रेंजरों ने कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार की पूरी रात गोले बरसाए थे। पाक ने भारतीय क्षेत्र के चक चंगा, गुज्जर चक, कंडियाल गांवों को निशाना बनाया।

ceasefire violation

भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने पाक के चार सैनिक ढेर कर दिए थे और पांच चौकियों को तबाह कर दिया था। हालांकि गोलाबारी में बीएसएफ के दो जवान जख्मी हुए थे।