newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Scare: चीन ने फिर दिखाई भारत से दुश्मनी, गिरते रॉकेट के बारे में नहीं दी जानकारी

देशी-विदेशी मीडिया ने जब घटना की पड़ताल की, तो पता चला कि साल 2017 में चीन ने अंतरिक्ष में चांग झेंग 3बी वाई77 रॉकेट भेजा था, जो काफी वक्त तक अंतरिक्ष में ही चक्कर काट रहा था और फिर इसकी कक्षा कम होती गई और ये धरती की तरफ आने लगा।

नई दिल्ली। चीन ने एक बार फिर भारत से दुश्मनी का नजारा पेश किया है। लद्दाख पर चीन के कब्जे की कोशिश के बाद भारत से उसके रिश्ते तनावपूर्ण हैं। इस तनाव के बीच शनिवार रात को चीन का एक रॉकेट भारत के आसमान से होकर गिरने लगा। धरती के वायुमंडल में प्रवेश के बाद चीन के रॉकेट का ज्यादातर हिस्सा तो जलकर नष्ट हो गया, लेकिन कुछ हिस्से जमीन पर गिरे। खास बात ये कि चीन की तरफ से भारत को बताया तक नहीं गया कि उसका एक पुराना रॉकेट धरती की तरफ आ रहा है और उसका मलबा भारत में गिर सकता है। इस रॉकेट के मलबे से किसी के हताहत होने सा संपत्ति के नुकसान की बहरहाल कोई खबर नहीं मिली है।

महाराष्ट्र के नागपुर समेत कई इलाकों और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में रहने वाले लोग शनिवार रात को अचानक तब चौंक गए, जब आसमान में उन्हें जलती हुई चीज एक से दूसरी तरफ जाती दिखी। लोगों ने इसे उल्कापिंड माना। कई लोगों ने इसका वीडियो शेयर किया। हालांकि, लोग काफी डर भी गए थे। वजह ये थी कि चीन का जो रॉकेट गिर रहा था, वो बड़े आग के गोले जैसा दिख रहा था। लोगों को लगा कि अगर ये उनपर या घर पर गिरा तो काफी नुकसान हो सकता है।

बाद में तमाम देशी-विदेशी मीडिया ने जब घटना की पड़ताल की, तो पता चला कि साल 2017 में चीन ने अंतरिक्ष में चांग झेंग 3बी वाई77 रॉकेट भेजा था, जो काफी वक्त तक अंतरिक्ष में ही चक्कर काट रहा था और फिर इसकी कक्षा कम होती गई और ये धरती की तरफ आने लगा। चीन के अंतरिक्ष विभाग को इस रॉकेट के गिरने की जानकारी थी, लेकिन उसने भारत की तरफ आते रॉकेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। आम तौर पर सभी देश अटलांटिक महासागर में अपने पुराने रॉकेट और उपग्रहों को गिराते हैं। इस वजह से इस इलाके को अंतरिक्ष की कब्रगाह का नाम दिया गया है।

PM Modi and jinping