newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: ‘सॉरी मैम,वादा करता हूं कि दोबारा…’, सुसाइड नोट लिख रेलवे ट्रैक पर मिला 9वीं कक्षा का छात्र, PTM से बचने के लिए उठाया कदम

UP: बताया जा रहा है कि बच्चा कक्षा 9 का छात्र है और पढ़ने में काफी अच्छा है। छात्र गोमतीनगर विस्तार में रहता है और एक निजी स्कूल में पढ़ता है। मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए  कॉलेज के पीआरओ ने बताया कि इस बार बच्चे के नंबर काफी कम आए थे।

नई दिल्ली। अगर आप माता-पिता हैं और आपका बच्चा स्कूल में पढ़ने के लिए जाता है तो ये खबर आपके लिए सावधान करने वाली है। बच्चे मन के कोमल होते हैं और ऐसे में जरूरी है कि बच्चे से बातचीत कर उसके मन की बात जाने। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला है। जहां टीचर-पेरेंट्स मीटिंग से बचने के लिए छात्र ने खौफनाक कदम उठाने की कोशिश की। इतना ही नहीं बच्चे के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। तो चलिए पहले पूरा मामला जानते हैं।

डर की वजह से उठाया खौफनाक कदम

बताया जा रहा है कि बच्चा कक्षा 9 का छात्र है और पढ़ने में काफी अच्छा है। छात्र गोमतीनगर विस्तार में रहता है और एक निजी स्कूल में पढ़ता है। मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए  कॉलेज के पीआरओ ने बताया कि इस बार बच्चे के नंबर काफी कम आए थे। हमने बच्चे से पेरेंट्स को मीटिंग के लिए स्कूल लाने के लिए कहा था लेकिन वो आना-कानी कर रहा था जिसके बाद टीचर ने खुद बच्चे के घर जाने का फैसला लिया।


टीचर्स पेरेंट्स से मिल पाते, इसलिए पहले ही ये हादसा हो गया। बता दें कि छात्र पास के रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में मिला। सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया,जहां वो खतरे से बाहर है।

बरामद हुआ सुसाइड नोट

हैरान कर देने वाली बात ये है कि बच्चे के पास से एक नोट भी बरामद हुआ है। नोट में लिखा था- सॉरी…मैं 9वीं कक्षा का छात्र हूं…मैं जानता हूं कि मैंने जो कुछ किया वो बहुत गलत है…लेकिन मैं प्रॉमिस करता हूं कि मैं दोबारा कभी ऐसा नहीं करूंगा। नोट सामने आने के बाद बच्चे के माता-पिता और टीचर्स दोनों हैरान है। फिलहाल पुलिस भी मामले की छानबीन कर रही है कि बच्चा स्कूल जाने की बजाय अलग रास्ते पर रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचा।