newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी ने जारी किया आरोपपत्र, लगाई गंभीर आरोपों की झड़ी, पूछे ये तीखे सवाल

Chhattisgarh Election: उन्होंने आगे कहा कि, ‘प्रधानमंत्री जी ने किसानों के लिए ‘किसान सम्मान निधि’ योजना प्रारंभ की। छत्तीसगढ़ के लाखों किसान इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत हुए, लेकिन राज्य सरकार ने उस सूची का सत्यापन नहीं किया, इसलिए छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों को सालाना 6 हजार रुपये नहीं मिल पा रहे हैं।

नई दिल्ली। इस साल के अंत में पांच राज्यों में चुनाव हैं, जिसमें प्रमुख रूप से सभी की निगाहें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे राज्यों पर टिकी हुई हैं। साल 2018 के चुनाव में तीनों ही राज्यों में कांग्रेस ने विजयी पताका लहराया था जिसे बीजेपी के लिए बड़े झटके के रूप में देखा गया था, लेकिन फिर बाद में हुए आम चुनाव में बीजेपी ने भारी मतों से जीत हासिल की थी। इसके बाद राजनीतिक विश्लेषकों ने बताया कि विधानसभा और लोकसभा को प्रभावित करने वाले कारक अलग-अलग होते हैं। वहीं, अब कुछ दिनों बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं। मध्य प्रदेश में जहां बीजेपी की सरकार है, तो वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। बीते दिनों एक कार्यक्रम को संबोधित करने के मौके पर राहुल ने जहां सभी राज्यों में कांग्रेस की जीत पक्की बताई थी, तो वहीं राजस्थान को लेकर सस्पेंस जताया था।

उधर, आज छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर बीजेपी की ओर से मोर्चा संभालते हुए संबित पात्रा ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 300 से भी अधिक वादे किए थे, लेकिन पांच साल बीत जाने के बावजूद भी यह सरकार एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई है। वहीं, अब पांच राज्यों में चुनाव हैं, तो ऐसे में एक बार फिर से कांग्रेस जनता के सामने झूठ का पुलिंदा पेश करेगी, लेकिन उसे पूरा नहीं करेगी। कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ झूठे वादे करना चाहती है। पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, मोदी सरकार ने नक्सलवाद को समाप्त करने का काम किया। लेकिन नक्सलियों को बढ़ावा और नक्सलियों के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या भी छत्तीसगढ़ सरकार ने करवाई है।

उन्होंने आगे अपने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, ‘ कांग्रेस सरकार नक्सलियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। उन्होंने आगे कहा कि, ‘प्रधानमंत्री जी ने किसानों के लिए ‘किसान सम्मान निधि’ योजना प्रारंभ की। छत्तीसगढ़ के लाखों किसान इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत हुए, लेकिन राज्य सरकार ने उस सूची का सत्यापन नहीं किया, इसलिए छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों को सालाना 6 हजार रुपये नहीं मिल पा रहे हैं।

वहीं, पात्रा ने राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया जिसमें उन्होंने कहा कि राहुल सिर्फ और सिर्फ गरीबों का मजाक उड़ाना जानते हैं। ये लोग झूठे वादे करने में नंबर हैं। वादों को पूरा कैसे करना है। इस बारे में इन लोगों को कुछ नहीं पता है। बता दें कि बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश और जयपुर में जनसभा को संबोधित करने के क्रम में भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया था। ध्यान दें, जैसे-जैस चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे मुख्तलिफ सियासी दलों के बीच सियासी जंग तेज होती जा रही है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में सभी चुनावी सूबों में जारी सियासी स्थिति क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।