newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics: CM धामी ने अमित शाह से की उत्तराखंड बीजेपी में गुटबाजी से अपनी हार की शिकायत, सीएम के शपथ के बाद गिर सकते हैं कई विकेट

Politics: सूत्रों के मुताबिक, धामी ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह से मुलाकात में खटीमा सीट पर अपनी हार के कारण बताए हैं। सूत्रों के मुताबिक धामी ने शाह को बताया है कि बीजेपी में सक्रिय एक गुट ने उन्हें चुनाव हरवा दिया। अब माना जा रहा है कि उत्तराखंड में सीएम के शपथग्रहण के बाद बीजेपी नेतृत्व पूरे मामले की पड़ताल करने वाला है।

नई दिल्ली। उत्तराखंड में बीजेपी ने भले ही कांग्रेस को बड़े अंतर से हराकर फिर से सत्ता पर कब्जा किया हो, लेकिन बीजेपी के कुछ नेता अब केंद्रीय नेतृत्व के रडार पर भी आ गए हैं। इसकी वजह खटीमा सीट है। खटीमा सीट से सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनाव लड़े थे और उन्हें कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी ने हरा दिया था। खटीमा सीट को धामी ने साल 2017 में 2700 से ज्यादा वोटों से जीता था। तब भी कापड़ी से उनकी टक्कर हुई थी।

Pushkar Singh Dhami BJP

सूत्रों के मुताबिक, धामी ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह से मुलाकात में खटीमा सीट पर अपनी हार के कारण बताए हैं। सूत्रों के मुताबिक ही धामी ने शाह को बताया है कि बीजेपी में सक्रिय एक गुट ने उन्हें चुनाव हरवा दिया। अब माना जा रहा है कि उत्तराखंड में सीएम के शपथग्रहण के बाद बीजेपी नेतृत्व पूरे मामले की पड़ताल करने वाला है। इस पड़ताल में अगर गुटबाजी के चलते धामी की हार का कारण पुख्ता हुआ, तो नेतृत्व सख्त कार्रवाई करेगा। बता दें कि हाल ही में हुए 5 राज्यों के चुनाव में 4 राज्यों में बीजेपी जीती है और सिर्फ उत्तराखंड के अलावा उसका कोई भी सिटिंग सीएम चुनाव नहीं हारा है।

prem chandra

बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी आज दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अलावा राज्य के लिए पार्टी पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए राजनाथ सिंह से मुलाकात की। जिसके बाद प्रेमचंद ने सीएम पद के लिए दावेदारी भी ठोक दी है। प्रेमचंद का कहना है कि वह खुद को सीएम पद की रेस में मानते हैं। वैसे, उन्होंने ये भी कहा कि अंतिम फैसला बीजेपी के नेतृत्व का होगा।