newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम जयराम ठाकुर की जनता से अपील, ‘संयम और सावधानी बरतें’

हिमाचल में पिछले कई दिनों से कोरोना मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। जिसको देखते हुए एक बार फिर सीएम जयराम ठाकुर सामने आए हैं।

शिमला। हिमाचल में पिछले कई दिनों से कोरोना मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। जिसको देखते हुए एक बार फिर सीएम जयराम ठाकुर सामने आए हैं। उन्होंने लोगों से इस महामारी के बीच संयम बरतने के साथ सावधानी की अपील की है।

‘लोगों को गंभीर होने की जरूरत’

सिरमौर और सोलन जिला में सबसे ज्यादा मामले हैं। इस बीच अब सीएम जयराम ठाकुर ने कोरोना रोकथाम को लेकर बनाए नियमों की पालना न करने पर नाराजगी जाहिर की है। सीएम ने लंबे अरसे के बाद प्रदेश की जनता के नाम एक वीडियो मैसेज जारी किया, जिसमें सीएम ने कहा कि जो नियम बनाए गए हैं उन्हें लोग हल्के में ले रहे हैं। ऐसे में लोगों को गंभीर होने की जरूरत है, तभी कोरोना से बचा जा सकता है।

सेब सीजन को लेकर जताई चिंता

इसे साथ ही उन्होंने सेब सीजन को लेकर भी चिंता जताई है, उन्होंने बागवानों को भरोसा दिया है कि सरकार सीजन को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब बागवानी के काम के लिए आने वाले हर श्रीमिक को संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा।

लेबर भी होगी क्वारंटाइन

सीएम ने कहा कि साथ ही सरकार ने अब सेब सीजन के लिए आ रही लेबर के लिए भी नियम कड़े कर दिए हैं। इंस्ट्रियल लेबर की तर्ज पर सेब के काम के लिए आने वाली लेबर भी क्वारंटीन होगी। सात दिन के क्वारंटीन नियम उन पर भी लागू होंगे। सिरमौर जिला के नाहन, ददाहू और गोबिंदगढ़ में शादी की वजह से बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं, जिसे सरकार ने बड़ी लापरवाही माना है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार शाम से 27 जुलाई तक कंपलीट लाकडाउन घोषित किया गया है। इसी तरह बीबीएन में भी शनिवार से लेकर 28 जुलाई तक कम्पलीट लॉकडाउन रहेगा। इन क्षेत्रों में एक्टिव केस फांइडिंग अभियान चलेगा जिसमें घर-घर जाकर लोगों की मौखिक जांच होगी। मंडी जिला के लंबाथाच में भी 12 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पंचायत को सील कर दिया गया है और कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम दो दिन में पूर्ण करने के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने निर्देश दिए हैं।

Tamil Naidu Corona

हिमाचल में 120 नए केस

हिमाचल में शुक्रवार को रिकॉर्ड 120 नए केस आए हैं। इससे पहले प्रदेश में इतने केस नहीं आए थे। हालांकि, गुरुवार को 109 केस रिपोर्ट हुए थे। सूबे में अब कुल केस 1954 केस हो गए हैं। एक्टिव केस 781 हो गए हैं। शुक्रवार को एक शख्स की मौत भी हुई है।