newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: दिल्ली में लगेगा लॉकडाउन?, कोरोना को मात देने के बाद पहली PC केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान

Delhi: आपको बता दें कि हाल ही में दिल्ली के सीएम केजरीवाल कोरोना की चपेट में आए थे। जिसके बाद उन्होंने अपने परिवार समेत खुद को आइसोलेट कर लिय़ा था। जिसके बाद रविवार को कोरोना से मात देने के बाद पहली बार सीएम अरविंद केजरीवाल मीडिया से मुखातिब हुए।

नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने देशभर में चिंता का कारण बना गया है। एक तरफ जहां भारत में कोरोना की तीसरी लहर देखने को मिल रही है। देश में अब 1 लाख से अधिक केस सामने आ रहे है। वहीं ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे है। देशभर में ओमिक्रॉन के मामले 3500 से ज्यादा हो चुके है। वहीं सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र और दिल्ली से आ रहे है। कोरोना की तीसरी लहर के बीच अब दिल्ली की जनता के मन में आशंका होने लगी है? क्या राजधानी में एक बार फिर लॉकडाउन जैसी पांबदियों से लोगों की गुजरना पड़ेगा। इसी बीच आज यानी 09 जनवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में लॉकडाउन लगाए जाने पर भी बयान दिया।

Coronavirus

आपको बता दें कि हाल ही में दिल्ली के सीएम केजरीवाल कोरोना की चपेट में आए थे। जिसके बाद उन्होंने अपने परिवार समेत खुद को आइसोलेट कर लिय़ा था। जिसके बाद रविवार को कोरोना से मात देने के बाद पहली बार सीएम अरविंद केजरीवाल मीडिया से मुखातिब हुए। सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, ”दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं। यह एक चिंता का विषय तो है लेकिन घबराने की बात नहीं है। पिछली लहर के मुकाबले इस बार की कोविड लहर में मृत्यु कम हो रही है और लोगों को अस्पताल जाने की ज़रूरत भी कम पड़ रही है।”

CM Arvind Kejriwal

वहीं इस दौरान दिल्ली में लॉकडाउन लगाए जाने पर उन्होंने साफ इंकार कर दिया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि, अभी हमारा दिल्ली में लॉकडाउन लगाने की कोई मंशा नहीं है। उन्होंने ये भी जानकारी दी कि सोमवार को DDMA के साथ उनकी दोबारा बैठक है, उस मीटिंग में विशेषज्ञों के साथ फिर से स्थिति का जायज़ा लेंगे और फिर तय करेंगे क्या करने की ज़रुरत है। इस दौरान केजरीवाल ने भी बताया कि, हमें केंद्र सरकार और उपराज्यपाल से भी पूरी मदद मिल रही है।