newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कर्मचारी पाया गया कोरोना पॉजिटिव, मंत्रालय ने कही ये बात

नागरिक उड्डयन मंत्रालय का एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस अब तेजी से अपने पांव जमा रहा है। लॉकडाउन की वजह से मामलों में हालांकि उतने बड़े स्तर पर बढ़ोत्तरी नहीं हुई है लेकिन फिर भी लगातार देश के अलग अलग हिस्सों से हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं।

 corona

हाल ही में कोरोनावायरस से जुड़ा एक मामला राष्ट्रपति भवन के कार्यालय से भी सामने आया था जहां एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय का एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि 15 अप्रैल को कार्यालय आया मंत्रालय का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित है। मंत्रालय ने कहा कि संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आए सभी सहयोगियों से एहतियातन खुद को पृथक करने को कहा गया है। साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय के राजीव गांधी भवन को सील किया गया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा कि, ‘गत 15 अप्रैल को कार्यालय में आए मंत्रालय का एक कर्मचारी 21 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। परिसर में सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।’

गौरतलब है कि इस मामले के सामने आने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय बेहद सतर्क हो गया है। कोरोनावायरस का खतरा अब बड़े सरकारी दफ्तरों और मंत्रालयों तक पहुंचने लगा है जो कि इस महामारी के डर को और बढ़ा रहा है। इस नए मामले के सामने आने के बाद अपने कर्मचारी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट में कहा कि, ‘हम नागरिक उड्डयन मंत्रालय में उस सहयोगी के साथ खड़े हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और उन्हें सभी संभव चिकित्सा मदद उपलब्ध कराई जा रही है। जो भी संक्रमित पाए गए कर्मचारी के संपर्क में थे वे सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करें। मैं उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं।’