नई दिल्ली। जहां एक तरफ 72 घंटे की कार्रवाई के बावजूद भी खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के गिरफ्तार नहीं होने पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने मान सरकार को जमकर फटकार लगाई है, तो वहीं दूसरी तरफ सीएम और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी तारीफ अपने ही मुंह से कर रहे हैं। जी हां…आपको बता दें कि जहां सीएम मान ने प्रेस कांफ्रेंस कर अमृतपाल और उसके गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर खुद ही तारीफों का ढिंढोरा पीटा है, तो वहीं दूसरी तरफ सीएम केजरीवाल ने भी उनका साथ दिया है। चलिए, पहले आपको बताते हैं कि सीएम केजरीवाल ने क्या कहा है?
क्या बोले सीएम केजरीवाल?
सीएम केजरीवाल ने पंजाब सरकार द्वारा अमृतपाल और उसके गुर्गों के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर कहा कि, ‘मैं मुख्यमंत्री भगवंत मान के धैर्य और परिपक्व तरीके से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बधाई देना चाहता हूं। पिछले 1 साल में पंजाब सरकार ने दिखा दिया है कि अगर नीयत नेक हो तो कानून व्यवस्था को बहुत अच्छी तरह से कायम रखा जा सकता है’। उन्होंने आगे कहा कि, ‘पिछले दिनों हमने अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई को देखा है। हमारी पार्टी कट्टई ईमानदार और देशभक्त पार्टी है। हम ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे और ऐसे किसी भी शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा’। उन्होंने आगे कहा कि, ‘सीएम मान इस परिपक्वता और संयम के लिए बधाई के पात्र हैं।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि, ‘हम एक देशभक्त पार्टी हैं, जो कि देश की हित के लिए काम करते हैं और ऐसे किसी भी शरारती तत्वों को पल्लवित नहीं होने देंगे’। उन्होंने कहा कि, ‘पूर्व सरकारों के सांठगांठ गैंगस्टरों से होते थे। दोनों के एक दूसरे के साथ गठजोड़ हुआ करता था, लेकिन अब हमने इस दिशा में कार्रवाई करने का मन बना लिया है और आगे भी करते रहेंगे। इस बीच सीएम केजरीवाल ने सीएम मान की जमकर तारीफ की।
I want to congratulate Punjab CM Bhagwant Mann for maintaining the law and order situation in a patient & mature way. In the last 1 year, Punjab Govt has shown that if the intentions are right, then law and order can be maintained very well: AAP national convenor Arvind Kejriwal pic.twitter.com/2O9Bk8Pbyh
— ANI (@ANI) March 21, 2023
बता दें कि यह पहली बार है, जब सीएम केजरीवाल ने अमृतपाल प्रकरण पर बयान दिया है। इससे पहले सीएम मान ने भी प्रेस वार्ता कर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार अमृतपाल और उसके गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई करती रहेगी, जो कि पंजाब का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। सीएम मान ने कहा कि कई लोगों ने मुझे फोन किया और सरकार की कार्रवाई पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें भी डर लग रहा था कि कहीं हमारे बच्चे भी गलत राह पर ना चले जाए, लेकिन हमारी सरकार ने वक्त रहते इस दिशा में कार्रवाई की।
अमृतपाल के खिलाफ क्या-क्या कार्रवाई हुई?
बता दें कि अमृतपाल के पांच साथियों के खिलाफ एनएसए लगाया जा चुका है। हालांकि, अमृतपाल पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। बताया जा रहा है कि वो विदेश भी फरार हो सकता है। वहीं अब तक उसके 100 से भी ज्यादा समर्थकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बीते दिनों अमृतपाल ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर अजनाल थाना पर हिंसा की थी और कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाकर अपने साथी लवली सिंह तूफान को रिहा करवा लिया था, जिसके बाद सीएम कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर अपने अपने विरोधियों के निशाने पर आ गए थे। इस बीच जब उनसे कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर सवाल किया गया, तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि पंजाब में सबकुछ दुरूस्त है, लेकिन उनका बयान का खूब विरोध हुआ था।