newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

KCR Health Update: केसीआर की सुध लेने अस्पताल पहुंचे CM रेवंत रेड्डी, फॉर्महाउस में गिरने की वजह से आई थी चोट

KCR Health Update: अब खबर है कि तेलंगाना के नवनियुक्ति सीएम रेवंत रेड्डी चंद्रशेखर का हाल जानने अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने उनका हाल चाल जाना। रेवंत बड़ी संख्या में विधायकों को लेकर अपने साथ अस्पताल पहुंचे, जहां उनका हाल चाल लिया।

नई दिल्ली। बीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव एर्रावल्ली स्थित अपने फॉर्महाउस पर गिर पड़े थे, जिसकी वजह से उनके कूल्हे में चोट आ गई थी, जिसके बाद उन्हें हैदराबाद के सोमाजीगुडा स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, केसीआर के कूल्हे में काफी चोटें आईं हैं। उनकी सर्जरी भी की जा सकती है। उनके स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टरों की एक टीम गठित की गई है , जो कि फिलहाल केसीआर के स्वास्थ्य जांच में जुटी हुई है। बीते दिनों बड़ी संख्या में बीआरएस के विधायक चंद्रशेखर का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी जुटाई थी।

वहीं, अब खबर है कि तेलंगाना के नवनियुक्ति सीएम रेवंत रेड्डी चंद्रशेखर का हाल जानने अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने उनका हाल चाल जाना।  उधर, सीएम रेवंत ने बाकायदा डॉक्टरों से भी केसीआर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी जुटाई, जिसमें डॉक्टरों ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हमारी टीम इलाज करने में जुटी हुई है।

बता दें कि बीते दिनों रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में सीएम पद की शपथ ली थी। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी सहित कई अन्य लोग शामिल हुए थे। सनद रहे कि तेलंगाना चुनाव में बीआरएस सर्वाधिक बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। कांग्रेस ने प्रदेश की 119 सीटों में से 64 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीआरएस ने 39 सीटों पर जीत का पताका फहराया था।