newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ahmedabad आग त्रासदी पर CM रुपाणी ने जताया दुख, दिए जांच के आदेश, पीड़ित परिवारों को सहायता राशि का ऐलान

Ahmedabad Fire: इस हादसे को लेकर गुजरात(Gujarat) के मुख्यमंत्री ने गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “अहमदाबाद में हुई आग त्रासदी की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है।

नई दिल्ली। अहमदाबाद में एक कपड़ा गोदाम में आग लगने से अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक इस आग के लगने के बाद इमारत का एक हिस्सा गिर गया जिसकी वजह से लोगों की मौतें हुई। इस हादसे को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री ने गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “अहमदाबाद में हुई आग त्रासदी की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है। इसके लिए जो भी जरूरतें होंगी, सभी सुविधाओं को पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इस हादसे में प्रभावित हुए लोगों के साथ मेरी प्रार्थना हैं। जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हों। मैं दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना करता हूं। शांति।” वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि, “सीएम विजय रुपाणी ने अहमदाबाद अग्निकांड में पीड़ित परिवारों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है और इस हादसे की जांच के लिए दो वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति किया गया है।”

vijay rupani tweet

बता दें कि अहमदाबाद के पिपलाज रोड के नानूकाका एस्‍टेट में स्थित इस गोदाम में आग लगी है, आग के कारणों के बारे में कहा जा रहा है कि पहले पास की केमिकल यूनिट में पहले धमाका हुआ इसके बाद इस टेक्‍स्‍टाइल गोदाम की इमारत गिर गई साथ ही उसमें आग भी लग गई। वहीं जब आग लगी तो इलाके में भारी अफरातफरी मच गई और लोग यहां वहां भागने लगे बाद में लोगों ने फायर डिपार्टमेंट को कॉल की साथ ही स्थानीय लोग आग को बुझाने में जुट गए और साथ ही आग से झुलसे लोगों को भी बाहर निकालने लगे फिर अग्निशमन की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में लगी हैं।

कहा जा रहा है कि इस यूनिट में फायर सेफ्टी सिस्‍टम भी नही था,कपड़े के गोदाम के मालिक का आरोप है कि यह केमिकल फैक्‍ट्री अवैध तौर पर चलाई जा रही थी। फिलहाल, राहत और बचाव कार्य के साथ घटनास्‍थल की जांच भी की जा रही है।