newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना वायरस की जांच में मुसलमान करें सहयोग : चौधरी कैफुलवरा

गोरखनाथ क्षेत्र के समाजसेवी चौधरी कैफुलवरा के आवास पर इस मुद्दे पर आज 17 अप्रैल दिन शुक्रवार को एक बैठक की गई जिसमे उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना किसी धर्म या मजहब को देखकर नहीं हो रही है बल्कि इस बीमारी ने पूरे देश दुनिया में को हिलाकर रख दिया है।

गोरखपुर। देश दुनिया में फैले कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की थी लेकिन कोरोना संक्रमण धीरे धीरे पाव पसार रहा है। जिसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया। मगर इसी बीच देश व प्रदेश के कोने कोने से ऐसी तस्वीरें आ रही हैं जो दिल को झकझोर दे रही है क्योंकि जो जनता की सेवा के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की मदद को दौड़ रहे हैं, ऐसे लोगों पर हमले की निंदा होनी चाहिए।

Tablighi jamat

गोरखनाथ क्षेत्र के समाजसेवी चौधरी कैफुलवरा के आवास पर इस मुद्दे पर आज 17 अप्रैल दिन शुक्रवार को एक बैठक की गई जिसमे उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना किसी धर्म या मजहब को देखकर नहीं हो रही है बल्कि इस बीमारी ने पूरे देश दुनिया में को हिलाकर रख दिया है। दुनिया के विकसित और विकासशील देश भी अभी तक इस बीमारी के इलाज के लिए कोई वैक्सीन या दवा नहीं तैयार कर पाए है। जिससे इस बीमारी से निपटा जा सके। इस बीमारी का बचाव व जागरूकता ही इलाज है ऐसे में समाज में कुछ लोग इस बीमारी को छुपा रहे हैं उन्हें केंद्र व प्रदेश सरकार का सहयोग करना चाहिए, खासतौर से हम मुसलमान भाइयों से अपील करेंगे कि इस वैश्विक महामारी में स्वास्थ्य विभाग के लोगों का सहयोग करें जांच करा कर अपने जीवन को सुरक्षित करें क्योंकि आपके छुपाने से यह बीमारी छुपने वाली नहीं है इसका असर होने पर मजबूरन आपको डॉक्टर के पास जाना ही पड़ेगा।

Chaudhari Kaifulwara

अगर डॉक्टर आपके घर पहुंचकर आपके स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं तो पूरे परिवार के लोगों को जांच में सहयोग करना चाहिए। यह दुनिया के फरिश्ते हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद के लिए उसके घर तक पहुंच रहे हैं पुलिस के जवान भी अपना परिवार छोड़कर देश की जनता की सेवा में 24 घंटे मुस्तैद हैं ऐसे पुलिस के जवानों को भी सलाम करना चाहिए कि इस संकट की घड़ी में हमारी और हमारे परिवार की हिफाजत कर रहे हैं इनके ऊपर किसी तरह का हमले की निंदा होनी चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि, हमारी सभी देशवासियों से अपील है कि चाहे वह किसी धर्म जाति या मजहब के हो वह इस बीमारी को गंभीरता से लें क्योंकि इस बीमारी का कोई धर्म या मजहब नहीं है बच्चे बूढ़े जवान किसी को भी यह बीमारी हो सकती है ऐसे में समाजिक दूरी बनाए रखते हुए चेहरे पर मास्क लगाएं हाथों को साबुन से 30 सेकंड तक साफ करें और अगर आप कहीं बाहर है तो सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। स्वच्छ रहें सुरक्षित रहें यही हम खुदा से कामना करते हैं।

Yogi Adityanath Gorakhpur

चौधरी साहब ने प्रशासन से यह अनुरोध किया कि जब आप ऐसे क्षेत्रों में जाते है तो जाँच टीम के साथ उस क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों को भी साथ लेकर जाए ताकि लोगो मे विश्वास पैदा हो।उन्होंने अपील की कि लोग अफवाहों से बचे एवम जाँच में शासन प्रशासन का पूरी तरह सहयोग करे। आज की बैठक में चौधरी नज़्मुद्दीनअंसारी, मुफ़्ती मोतीउर्रहमान (जनरल सेक्रेटरी आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम), मौलाना सादिक अली कासिमी (सदर जमीयत उलेमा गोरखपुर), मौलाना मोहम्मद सादाब(इमाम रसूलपुर जामा मस्जिद), हाफिज अयाज(समाज सेवी) एवम नफीस अहमद उपस्थित रहे।