newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, चौधरी कैफुलवरा से मुलाकात कर दी सीएए की जानकारी वाली पुस्तक

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे थे। जहां वह पहले गोरखनाथ पीठ गए और वहां से पैदल ही वह चौधरी कैफुलवरा से मिलने के लिए निकल पड़े।

नई दिल्ली। यूपी में सीएए और एनआरसी को लेकर पिछले दिनों जो हिंसक प्रदर्शन उसके बाद से अब धीरे-धीरे राज्य में हालात सामान्य हो रहे हैं। देशभर में सीएए और एनआरसी को जोड़कर देखने और इसके खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों को रोकने के लिए आज भाजपा की तरफ से भी जगह-जगह पार्टी के नेताओं के द्वारा लोगों के बीच जाकर उनको इस बारे में समझाने का काम किया जा रहा है। साथ ही अपील भी की जा रही है कि वह किसी भी तरह के बहकावे में ना आएं और ना ही भ्रमित करने वाली किसी भी खबर का हिस्सा बनें।      Yogi Adityanath Gorakhpur

इसी को ध्यान में रखते हुए आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे थे। जहां वह पहले गोरखनाथ पीठ गए और वहां से पैदल ही वह चौधरी कैफुलवरा से मिलने के लिए निकल पड़े। Yogi Adityanath Gorakhpurसीएम योगी रास्ते में मिलने वाले लोगों से भी बातचीत करते रहे और उन्हें सीएए को लेकर बताते रहे कि यह बाहर से आए लोगों को नागरिकता देने का कानून है इस कानून से भारत में रह रहे किसी भी भारतीय की नागरिकता छिनने का कोई सवाल ही नहीं उठता।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे मठ से निकलकर चौधरी कैफुलवरा के पास पहुंचे और उनसे मुलाकात की साथ ही उन्होंने CAA पर एक पुस्तक भी उन्हें भेंट की और सीएए के बारे में चौधरी परिवार को जानकारी दी। चौधरी परिवार की तरफ से कश्मीर से मंगवाए गए मेवों से उनका स्वागत किया गया।Yogi Adityanath Gorakhpur

गोरखनाथ मंदिर के ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ के जमाने से मंदिर के साथ चौधरी परिवार का काफी गहरा संबंध रहा है। चौधरी हाउस के मुखिया कैफुलवरा की मानें तो ब्रह्मलीन गुरु दिग्विजय नाथ और उनके दादा चौधरी सआदत हुसैन के प्रगाढ़ संबंध थे।Yogi Adityanath Gorakhpur

न्यूजरूम पोस्ट की टीम ने जब चौधरी कैफुलवार से सीएम योगी आदित्यनाथ से मुालाकात के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके संबंध हमेशा से गोरखनाथ मंदिर परिवार के साथ प्रगाढ़ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस मुलाकात में उन्होंने गोरखपुर के रेती और नाखाश क्षेत्र में हुए सीएए और एनआरसी के प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों की रिहाई की बात की। Yogi Adityanath Gorakhpurइसके साथ ही क्षेत्र के बुनकरों की समस्या से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने आगे कहा कि इसके साथ ही उनसे यह भी कहा कि आप प्रदेश के विकास के लिए तो काम कर ही रहे हैं गोरखपुर के विकास पर भी ज्यादा ध्यान दिया जाए।Yogi Adityanath Gorakhpur

चौधरी कैफुलवार ने आगे कहा कि मैंने सीएम योगी से यह भी कहा कि हम और देश में रहनेवाले सभी लोग संविधान को मानने वाले हैं ऐसे में सरकार की तरफ से जो कानून बनाए गए हैं वह कहीं ना कहीं जनहित में लिया गया पैसला ही होगा। ऐसे में इसे मानने से कोई भी इनकार नहीं करेगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि योगी आदित्यनाथ ने सीएए को लेकर उन्हें एक किताब भी दी और कहा कि इसे पढ़िए जिससे पता चलेगा कि यह बाहर से आए लोगों को नागरिकता देने का कानून है इस कानून से भारत में रह रहे किसी भी भारतीय की नागरिकता छिनने का कोई सवाल ही नहीं उठता। Kafiluwar yogi adityanathउन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ से उनकी मुलाकात काफी सार्थक रही और इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सीएम जब भी गोरखपुर आते हैं तब-तब उनकी मुलाकात उनसे होती है।