newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमितों से खुद कर रहे बातचीत, बढ़ा रहे उनका हौसला

Uttar Pradesh: लखीमपुर में तैनात वन रक्षक अनिल कुमार 3 मई को कोरोना संक्रमित हुए थे। रिपोर्ट आने के बाद वह होम आइसोलेशन में हैं। अनिल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रामित होने के बाद जब सामान्य आदमी उनका हालचाल नहीं पूछ रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री के हाल पूछने से उनका हौसला बढ़ गया है।

लखनऊ। कोरोना महामारी से प्रदेश को उबारने के साथ-साथ प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमित मरीजों का खुद फोन करके हालचाल जान रहे हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर में तैनात वन रक्षक अनिल कुमार को फोन करके उनका हालचाल पूछा। साथ ही कोई भी समस्या होने पर मोबाइल पर आए नम्बर पर कॉल करने का कहा। वहीं, मुख्यमंत्री के हालचाल पूछने पर वन रक्षक अनिल कुमार भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनसे स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी के साथ दवाएं व जांच से जुड़े हुए सवाल किए।

CM Yogi Adityanath

लखीमपुर में तैनात वन रक्षक अनिल कुमार 3 मई को कोरोना संक्रमित हुए थे। रिपोर्ट आने के बाद वह होम आइसोलेशन में हैं। अनिल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रामित होने के बाद जब सामान्य आदमी उनका हालचाल नहीं पूछ रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री के हाल पूछने से उनका हौसला बढ़ गया है। अनिल कुमार ने बताया कि करीब तीन मिनट की काल में सबसे पहले सीएम ने उनका हालचाल पूछा। उसके बाद सरकार की ओर से होम आइसोलेशन मरीजों को दी जा रही दवाओं की जानकारी ली। इस पर अनिल कुमार ने बताया कि उनको सुबह से कई डॉक्टेर फोन करके हालचाल पूछ चुके हैं। दवाएं व अन्यर जरूरी वस्तुएं उनको पहुंचाई जा चुकी है।

दो दर्जन से अधिक डॉक्टर कर चुके हैं फोन

yogi adityanath

अनिल कुमार ने बताया कि सीएम के फोन आने से पहले ही करीब दो दर्जन से अधिक डॉक्टर उनको फोन कर स्वास्थ्य की जानकारी ले चुके हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान ली जाने वाली सभी दवाएं निशुल्क उन तक पहुंचाने का काम भी स्वास्थ्य विभाग कर चुका है। इसके अलावा कौन सी दवा कब खानी है, भाप दिन में कितनी बार लेना है। इसकी जानकारी भी डॉक्टर फोन पर उनको दे रहे हैं। यही नहीं आयुष विभाग की ओर से दिया जाने वाला काढ़ा भी उनको पहुंचाया जा चुका है।

बढ़ गया हौसला

Yogi Adityanath

अनिल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के बाद वह काफी डर गए थे लेकिन सुबह मुख्यमंत्री के हालचाल पूछने के बाद मानों उनका हौसला कई गुना बढ़ गया है। अनिल ने बताया कि कोरोना से लड़ाई के लिए असली हौसला यही है। सीएम के फोन के बाद मानो एक हिम्मत आ गई है इस बीमारी से लड़ने की।