newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: 400 सीट का दावा करने वाले अखिलेश की लोकप्रियता की पोल इस Google Trend ने खोली, CM योगी सोशल मीडिया के भी निकले बेस्ट Trendsetter

UP Election 2022: इस तस्वीर को आप गौर से देखेंगे, तो पता चलेगा कि जब हर 100 लोग योगी को गूगल पर तलाश रहे थे, तो अखिलेश यादव 50 का आंकड़ा भी नहीं छू पा रहे थे। यानी अखिलेश को सर्च करने वाले लोगों की संख्या 50 से भी कम थी। तस्वीर में नीला ग्राफ योगी और लाल रंग का ग्राफ अखिलेश का है। दोनों ग्राफ को देखने से साफ पता चलता है कि 30 जुलाई से 5 अगस्त तक गूगल के सर्च में योगी ही छाए रहे। जबकि, अखिलेश यादव को योगी के मुकाबले बहुत कम लोगों ने सर्च किया।

लखनऊ। तकनीकी का जमाना है। तकनीकी में सबसे आगे है सोशल मीडिया। इस सोशल मीडिया से ही आजकल तय होता है हर एक का पैमाना। चाहे वह कोई चीज हो, फिल्म हो या फिर कोई शख्सियत। तो आज हम बात करते हैं यूपी की दो शख्सियतों की। इनमें से एक हैं सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ और दूसरे हैं पूर्व सीएम और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव। सीएम योगी और अखिलेश यादव दोनों की ही पार्टियां यानी बीजेपी और सपा 6 महीने बाद होने जा रहे यूपी के विधानसभा चुनाव में एक-दूसरे से मुख्य मुकाबले में मानी जा रही हैं। पार्टियों का हाल उनके नेताओं के हाल से लोग जानते हैं, तो चलिए जानते हैं कि योगी और अखिलेश सोशल मीडिया के पैमाने पर कहां ठहरते हैं। इसके लिए Google Trends में 7 दिन का आंकड़ा हमने लिया है। हमने जानने की कोशिश की कि गूगल ट्रेंड्स अखिलेश और योगी में से किसको सियासत का ट्रेंडसेटर मानता है। तो हमने बीती 30 जुलाई से 5 अगस्त तक के आंकड़े देखे। आप जो पहली तस्वीर देख रहे हैं, वह इन 7 दिनों में योगी और अखिलेश की गूगल में सर्च का सच दिखा रहा है।

इस तस्वीर को आप गौर से देखेंगे, तो पता चलेगा कि जब हर 100 लोग योगी को गूगल पर तलाश रहे थे, तो अखिलेश यादव 50 का आंकड़ा भी नहीं छू पा रहे थे। यानी अखिलेश को सर्च करने वाले लोगों की संख्या 50 से भी कम थी। तस्वीर में नीला ग्राफ योगी और लाल रंग का ग्राफ अखिलेश का है। दोनों ग्राफ को देखने से साफ पता चलता है कि 30 जुलाई से 5 अगस्त तक गूगल के सर्च में योगी ही छाए रहे। जबकि, अखिलेश यादव को योगी के मुकाबले बहुत कम लोगों ने सर्च किया।

अब हम बात करते हैं 30 जुलाई की। इस तारीख को शाम साढ़े 7 बजे के गूगल ट्रेंड का स्क्रीनशॉट देखिए। उस दौरान अगर 81 लोग योगी आदित्यनाथ को सर्च कर रहे थे, तो उनसे आधे से भी कम सिर्फ 32 लोग अखिलेश यादव को गूगल पर तलाश रहे थे। अब बात करते हैं 31 जुलाई की। इस तारीख को रात साढ़े 9 बजे का आंकड़ा देख लेते हैं। गूगल ट्रेंड्स बता रहा है कि इस दौरान फिर योगी आदित्यनाथ को सर्च करने वालों की संख्या अखिलेश यादव के मुकाबले बहुत ज्यादा थी। अगर योगी को 75 लोग गूगल पर सर्च कर रहे थे, तो इसके आधे से भी कम यानी 36 लोग अखिलेश यादव को सर्च कर रहे थे।

इसके बाद तारीख 1 अगस्त की। इस दिन रात साढ़े 8 बजे का ट्रेंड देखते हैं। उस दिन इस वक्त योगी आदित्यनाथ को अगर 100 लोग गूगल पर तलाश रहे थे, तो सिर्फ 42 लोग ही अखिलेश को तलाशते दिखे। यानी यहां भी योगी के मुकाबले अखिलेश कहीं खड़े नहीं थे।

अब अगली तारीख यानी 2 अगस्त। इस तारीख को रात साढ़े 10 बजे गूगल ट्रेंड का आंकड़ा देखें, तो इतनी रात में जब 79 लोग योगी आदित्यनाथ को सर्च कर रहे थे, तो सिर्फ 40 लोग ही अखिलेश के बारे में गूगल से कुछ जानना चाह रहे थे।

अब बात करते हैं 3 अगस्त की। इस तारीख को शाम साढ़े 7 बजे के गूगल ट्रेंड के आंकड़ों में 79 योगी आदित्यनाथ के पक्ष में और सिर्फ 39 अखिलेश यादव के पक्ष में दिख रहे हैं। यानी इस तारीख को भी गूगल सर्च में योगी छाए हुए थे।

 

बढ़ते हैं अगली तारीख यानी 4 अगस्त की ओर। इस तारीख को फिर शाम साढ़े 7 बजे का गूगल ट्रेंड देखें, तो पता चलता है कि इस दौरान 70 लोग योगी को सर्च कर रहे थे। वहीं, अखिलेश को सर्च करने वाले महज 38 लोग थे।

अब बात सातवें दिन यानी 5 अगस्त दोपहर साढ़े 12 बजे की। इस दौरान योगी और अखिलेश अपने कार्यक्रमों में बिजी थे। योगी अयोध्या में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त अनाज बंटवा रहे थे, तो अखिलेश यादव लखनऊ में सपा की साइकिल रैली निकाल रहे थे। अखिलेश की साइकिल रैली में काफी भीड़ भी थी, लेकिन वह तब भी गूगल ट्रेंड में योगी से पीछे रह गए। जब योगी मुफ्त राशन बंटवा रहे थे, तो अगर 70 लोग उन्हें सर्च कर रहे थे।

वहीं, सपा के कार्यकर्ताओं के दल बल के साथ लखनऊ में अखिलेश यादव इतनी बड़ी साइकिल रैली करने के बावजूद योगी से सर्च में 30 अंक पीछे यानी 40 पर थे। तो यह है 30 जुलाई से 5 अगस्त का गूगल ट्रेंड का बहीखाता। और यह बहीखाता क्या बताता है? यह बताता है कि Google Trends के ट्रेंडसेटर फिलहाल योगी आदित्यनाथ ही हैं। उनके और अखिलेश के बीच आंकड़ों की दूरी बताती है कि सपा के अध्यक्ष को अभी योगी के करीब पहुंचने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ेगी। यह बात इसलिए कि अखिलेश यादव ने बीते दिनों दावा किया था कि सपा इस बार विधानसभा चुनाव में 300 सीटें जीतेगी। वहीं, कल यानी 5 अगस्त को उन्होंने फिर दावा किया कि सपा 400 सीटें लाएगी। जबकि, गूगल ट्रेंड का सिर्फ एक हफ्ते का आंकड़ा अखिलेश को योगी से कहीं पीछे रख रहा है।