newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Monkey Pox in Delhi: देश में बढ़ रहा मंकीपॉक्स वायरस का खतरा, अब दिल्ली में मिला दूसरा मरीज

Monkey Pox in Delhi: इससे पहले दिल्ली में पहला मंकीपॉक्स का मरीज मिला था। जिसे  एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। संक्रमित मरीज की उम्र 34 साल बताई गई थी। हालांकि मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी लेकिन मरीज ने घरेलू यात्रा की थी।

नई दिल्ली। कोरोना के बाद देश में मंकीपॉक्स का खतरा बढ़ता जा रहा है। देश के कई राज्यों में मंकीपॉक्स के मरीज मिल रहे हैं जो देश के लिए खतरे का संकेत हैं। अब दिल्ली में मंकीपॉक्स का दूसरा मरीज मिला है। संदिग्ध मरीज को दिल्ली के जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मरीज का विदेश रिकॉर्ड भी मिला है। दिल्ली में दो मरीजों के सामने आने के बाद सरकार अलर्ट हो गई है और बीमारी को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी कर चुकी हैं। अब तक देशभर में 5  मंकीपॉक्स के मरीज मिल चुके हैं। जिसमें तीन मरीज केरल में है जबकि 1 मरीज तेलंगाना में है। सभी का इलाज को रहा हैं।

दिल्ली में मिला दूसरा मरीज

इससे पहले दिल्ली में पहला मंकीपॉक्स का मरीज मिला था। जिसे  एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। संक्रमित मरीज की उम्र 34 साल बताई गई थी। हालांकि मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी लेकिन मरीज ने घरेलू यात्रा की थी। फिलहाल मरीज का इलाज चल रहा है और हालत स्थिर बताई जा रही है।  तेलंगाना में मिले मंकीपॉक्स से संक्रमित मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री थी। मरीज कुवैत से यात्रा करके लौटा था जिसके बाद बार-बार बुखार की शिकायत होने लगी और शरीर पर चकत्ते के निशान पड़ने लगे। मरीज ने 20 जुलाई को डॉक्टर से संपर्क किया जिसके बाद टेस्ट के लिए सैंपल पुणे भेज दिए गये हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन

मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग और सरकार ने गाइडलाइन जारी की है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक प्रभावित देशों की यात्रा करके आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। लोगों को 21 दिनों तक मॉनिटिरिंग की जाएगी और सैंपल को जांच के लिए पुणे भेजा जाएगा। बता दें कि मंकीपॉक्स का वायरल अब तक 70 देशों में अपने पैर पसार चुका है और ये वायरस मुंह, आंख, कान और त्वचा के संपर्क में आने के बाद फैलता है। इसलिए बचाव के लिए लगातार हाथ धोते रहिए और अपने हाथों से चेहरे को छूने से भी बचे।