newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Blunt Directive: गोदी मीडिया की बात करने वाली ममता इस तरह मीडिया पर कर रहीं कब्जा, देखिए इस VIDEO में

टीएमसी की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी देश की मीडिया पर “गोदी” होने का आरोप लगाती हैं। ममता के इस आरोप का कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल समर्थन करते हैं, लेकिन इन दलों के नेताओं को ये नहीं दिखता कि ममता अपने राज्य में किस तरह मीडिया को अपने मुताबिक बना रही हैं।

कोलकाता। टीएमसी की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी देश की मीडिया पर “गोदी” होने का आरोप लगाती हैं। ममता के इस आरोप का कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल समर्थन करते हैं, लेकिन इन दलों के नेताओं को ये नहीं दिखता कि ममता अपने राज्य में किस तरह मीडिया को अपने मुताबिक बना रही हैं। मीडिया पर कब्जा करने की ममता बनर्जी की कोशिश का एक ताजा वीडियो सामने आया है। इसमें ममता बनर्जी मीडिया को नसीहत दे रही हैं कि किस तरह की खबर छापने और दिखाने पर वो विज्ञापन देंगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता खुलेआम कह रही हैं कि इस तरह की खबर दिखाओगे और छापोगे, तो मैं डीएम से कहकर आपको विज्ञापन दिलाऊंगी।

वीडियो में ममता बनर्जी से एक पत्रकार विज्ञापन को लेकर सवाल करती है। इस पर ममता बनर्जी कहती हैं कि स्थानीय अखबारों को सरकार की पॉजिटिव खबरें दिखानी होंगी। तभी वो सभी जिलों के डीएम को निर्देश देंगी कि अखबार को सरकारी विज्ञापन दिया जाए। ऐसा पहली बार है, जब किसी राज्य के सीएम को मीडिया से सार्वजनिक तौर पर ऐसा कहते सुना गया है। ममता जिस तरह मीडिया को अपने कब्जे में करने की कोशिश कर रही हैं, उस पर मोदी विरोधी ममता के सहयोगी दलों के किसी नेता का बयान नहीं आया है। सभी ने चुप्पी साध ली है।

बता दें कि साल 2014 में मोदी के केंद्र की सत्ता संभालने के बाद से कांग्रेस और ममता समेत तमाम विपक्षी दल आरोप लगाते रहे हैं कि मीडिया में सिर्फ मोदी और उनकी सरकार के बारे में छपता और दिखता है। उनका आरोप रहा है कि किसी भी विपक्षी दल को मीडिया अपने यहां सही जगह नहीं देता। विपक्षी दलों ने इसके लिए मीडिया को गोदी बताया था और बताते हैं, लेकिन ममता बनर्जी ने अब साफ तौर पर दिखा दिया है कि गोदी मीडिया वो नहीं है जो मोदी की खबर छापता दिखाता है। गोदी मीडिया बनाने की कोशिश तो वो खुलेआम करती दिख रही हैं।