newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Prayagraj में सीएम योगी ने किया 220 बेड के कोविड अस्पताल और कोबास लैब का लोकार्पण

Cobas Lab: सीएम योगी(CM Yogi) ने कहा कि, आज हमारे यहां(उत्तर प्रदेश में) एक करोड़ छह लाख से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। आपको बता दें कि यह प्रदेश की दूसरी कोबास लैब होगी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री लगातार नए अस्पतालों की व्यवस्था को आगे बढ़ा रहे हैं। इसको लेकर सीएम योगी पिछल कुछ महीनों से लगातार विकास कार्यों की समीक्षा भी कर रहे हैं। इसके तहत उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, जो भी विकास कार्य राज्य में हो रहे हैं, उनकी समय सीमा से समझौता नहीं किया जा सकता है। ऐसे में प्रदेशवासियों की सुविधा को लेकर सीएम योगी ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रयागराज में 220 बेड के कोविड अस्पताल और प्रदेश की प्रथम COBAS-6800 लैब का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन भी मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि, “उत्तर प्रदेश में पिछले साढ़े तीन वर्षों के दौरान 2 एम्स, 6 सुपर स्पेशलिटी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल ब्लॉक की स्थापना और 29 नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई है।”

Yogi Prayagraj Hospital

सीएम योगी ने कहा कि, आज हमारे यहां(उत्तर प्रदेश में) एक करोड़ छह लाख से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। आपको बता दें कि इससे एक दिन में करीब 2500 आरटीपीसीआर जांचें की जा सकेंगी। इसको लेकर एमएलएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक में बनाया गया कोविड अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यहां कोविड संक्रमितों को सीटी स्कैन, एडवांस डिजिटल एक्सरे, आधुनिक वेंटीलेटर की सुविधा मिलेगी। साथ ही बाई पैप एचएफएनसी के साथ पाइप से ऑक्सीजन सप्लाई हर बेड पर करने की व्यवस्था है।

इस लोकार्पण से पहले सीएम योगी ने 30 सितंबर को अपने सरकारी आवास पर वर्चुअल माध्यम से जनपद मीरजापुर, भदोही, शामली, बरेली, अमेठी तथा सन्त कबीर नगर के 6 एल-2 कोविड चिकित्सालयों का लोकार्पण किया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रदेश में एक करोड़ से अधिक कोविड-19 के टेस्ट भी आज सम्पन्न हुए हैं, यह एक रिकॉर्ड है। प्रत्येक जनपद में एल-01 चिकित्सालय की श्रृंखला, एल-2 डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालय की स्थापना और उच्च चिकित्सा संस्थान व मेडिकल कॉलेजों में एल-3 कोविड चिकित्सालय के निर्माण को तेजी से बढ़ाने का काम किया गया।

cm yogi

इस दौरान उन्होंने कहा था कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 की पॉजिटिविटी दर और मृत्यु दर को नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त की। साथ ही, रिकवरी रेट को बेहतर करके आम जनमानस में विश्वास पैदा किया है।