newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अधिकारियों को CM योगी का फरमान- अपनी उपज बेचने में किसानों को ना हो असुविधा, धान क्रय केन्द्रों का हो आकस्मिक निरीक्षण

CM Yogi instruction: यूपी मुख्यमंत्री(CM Yogi) ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को अपनी उपज बेचने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। धान क्रय केन्द्रों पर किसानों से ही धान क्रय किया जाए।

लखनऊ। शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धान क्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करने को लेकर सभी मण्डलायुक्त और जिलाधिकारियों को टीम गठित करने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा कि, धान क्रय केंद्रों पर संबंधित अधिकारी आकस्मिक निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि किसानों को कोई असुविधा तो नहीं हो रही। सीएम योगी ने इसके अलावा धान खरीद कार्य को पूरी तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। यूपी मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को अपनी उपज बेचने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। धान क्रय केन्द्रों पर किसानों से ही धान क्रय किया जाए। सीएम योगी ने कृषि उत्पादन आयुक्त तथा खाद्य विभाग को आज शाम तक जनपदवार निरीक्षण की आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा शनिवार को प्रदेश में शीतलहर को देखते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने रैन बसेरे की व्यवस्था को बेहतर करने के भी निर्देश दिए।

Dhan Kisan

सीएम योगी ने कहा है कि शहरी व ग्रामीण इलाकों में सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों से ये भी सुनिश्चित करने को कहा है कि प्रदेश में कोई भी असहाय, गरीब व्यक्ति सर्दी के इस मौसम में खुले में न सोए। बता दें कि गरीबों और निराश्रितों को शीतलहर में राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने रैन बसेरों की व्यवस्था की है। इसके लिए सभी जरूरतमंदों को रैन बसेरों में आश्रय प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।

CM Yogi Rain Basera

सीएम योगी ने इसको लेकर निर्देश देते हुए कहा कि रैन बसेरों में लोगों की सुरक्षा और उन्हे स्वच्छता का माहौल दिया जाए। इसके लिए अधिकारियों को समुचित प्रबन्ध किए जाने के निर्देश दिए गए। रैन बसेरों के संचालन में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए।