newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: ‘सपाइओं की टोपी का लाल रंग निर्दोष रामभक्तों के खून से रंगा हुआ है’, CM योगी ने लगाई सपा की जमकर क्लास

बागपत में योगी ने हुंकार भरते हुए मुजफ्फरनगर दंगे की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि उस दंगे के दौरान 60 से अधिक हिंदुओं कि हत्या हुई थी, और करीब 1500 से भी अधिक हिंदू सलाखों के पीछे डाल दिए गए थे। उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी टोपी का लाल रंग निर्दोष रामभक्तों के खून से रंगा हुआ है।

नई दिल्ली। चुनाव की सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही है। विभिन्न दलों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है। इसी कड़ी में आज बागपत में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी माहौल गर्म करने की कोशिश की। उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। विशेषकर, सपा को आड़े हाथों लिया। बागपत में योगी ने हुंकार भरते हुए मुजफ्फरनगर दंगे की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि उस दंगे के दौरान 60 से अधिक हिंदुओं की हत्या हुई थी, और करीब 1500 से भी अधिक हिंदू सलाखों के पीछे डाल दिए गए थे। उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी टोपी का लाल रंग निर्दोष रामभक्तों के खून से रंगा हुआ है।

UP CM YOGI

सपा और बसपा में अपराधियों को टिकट देने की होड़

योगी ने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि सपा और बसपा में अपराधियों को टिकट देने की होड़ मची हुई है। यदि ये अपराधी विधायक बनते हैं, तो वे सब फूल की जगह बंदूक का उत्पादन करेंगे और उन लोगों को रोकने का एकमात्र उपाय है : जेसीबी और बुल्डोजर।

2017 के पहले महिलाएं असुरक्षित थीं

योगी ने लगभग सवालिया लहजे में पूछा कि 2017 के पहले हालात कैसे हुआ करते थें? महिलाएं असुरक्षित थीं, वे डर से स्कूल नहीं जा पाती थीं। उन्होंने मुलायम सिंह यादव के उस विवादास्पद बयान का भी जिक्र किया, जिसमेंं पूर्व मुख्यमंत्री ने बलात्कार को लेकर कहा था कि, ‘लड़के हैं गलतियां हो जाती हैं।’ उन्होंने कहा कि सपा युवाओं और महिलाओं के साथ विश्वासघात करती है।


तालिबान बयान पर सपा को घेरा

योगी ने कहा कि सपा अपराधियों को टिकट देती है। सपा के मुरादाबाद के उम्मीदवारों को देखिए, उनमें से एक ने कहा कि तालिबान ने अफगानिस्तान में अच्छा किया हैै। उन्होंने अपना रूख स्पष्ट करते हुए कहा कि तालिबान मानवता का दुश्मन है, और सपा ऐसे लोगों को टिकट दे रही है, जो तालिबान का बेहयाई से समर्थन कर रहे हैं।