newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India China Face Off: -40 डिग्री में भी अब चीन के खिलाफ गर्मजोशी से तैनात रहेगी सेना, मोदी सरकार ने किया ये ‘इंतजाम’

India China Face Off: 17000 फीट की ऊंचाई और माइनस 40 डिग्री वाले स्थान पर केंद्र सरकार ने ऑल वेदर सोलर टेंट तैनात करने का फैसला किया है। केंद्र सरकार की ओर से ऑल वेदर और हाई अल्टीट्यूड वाले सोलर पावर टेंट को मंजूरी दे दी गई है।

नई दिल्ली। देश की मोदी सरकार न सिर्फ आम जनता की भलाई के लिए काम कर रही है बल्कि सीमा पर डटे जवानों को लेकर कदम उठा रही है। पूर्वी लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में कंपकंपाती ठंड के बीच डटे जवानों को लेकर अब मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, चीन की हर चाल का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय जवानों को माइनस 40 डिग्री वाले स्थान पर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब केंद्र सरकार ने 17000 फीट की ऊंचाई और माइनस 40 डिर्गी वाले स्थान पर भारतीय सेना के जवानों के लिए ऑल वेदर सोलर टेंट तैनात करने का फैसला किया है। सरकार के इस कदम के बाद भारतीय सैनिक कड़कड़ाती ठंड में भी चीन के खिलाफ गर्मजोशी से तैनात रह सकेंगे।

indian army

चीन के खिलाफ करनी पड़ती है कार्यवाही

17000 फीट की ऊंचाई और माइनस 40 डिग्री वाले स्थान पर केंद्र सरकार ने ऑल वेदर सोलर टेंट तैनात करने का फैसला किया है। केंद्र सरकार की ओर से ऑल वेदर और हाई अल्टीट्यूड वाले सोलर पावर टेंट को मंजूरी दे दी गई है, जिन्हें 17,000 फीट की ऊंचाई पर तैनात किया जा सकता है। सेना के लिए लगाए जा रहे इन टेंटों की खास बात यह होगी कि ये सोलर टेंट शून्य से माइनस 35 डिग्री से माइनस 40 डिग्री से अधिक तापमान के बीच भी आसानी से काम कर सकते हैं।

indian army.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने ये सुझाव दिया था, जो पिछले चार वर्षों से विचाराधीन थे। लेकिन बीते साल र्वी लद्दाख में हुए भारत-चीन गतिरोध के बाद इस सुझाव पर अमल करना शुरू किया गया। इसे लेकर अधिकारियों का कहना है कि आईटीबीपी कुछ ठिकानों पर अभी सोलर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है, मगर सौर ऊर्जा से चलने वाले टेंट उन्हें बहुत अधिक ऊंचाई पर उप-शून्य तापमान बनाए रखने में मदद करेंगे। बता दें कि पहले ज्यादा ठंड में जवानों को नीचे की ओर उतरना पड़ता था, यही कारण भी था कि चीन भारत के कई इलाकों पर अपना कब्जा कर लेता था लेकिन अब केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद अब भारत भी चीन को हर मौसम में माकुल जवाब दे पाएगा।