newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: कृष्ण की नगरी बृजभूमि से लड़ेंगे CM योगी चुनाव? दिए ऐसे संकेत, हलचल हुई तेज

वहीं, आज विश्वास यात्रा के दौरान भी सीएम योगी ने पूर्व कांग्रेस और सपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में पालयन होता था। बेरोजगारी होती थी। लोग खौफ में रहते थे। लोगों की विश्वास और आस्था के साथ खिलवाड़ किया जाता था, लेकिन आज ऐसा नहीं होता है।

नई दिल्ली। किसी-किसी की कद, काठी, शख्सियत ऐसी होती है कि उसके इशारे पर चर्चाओं का बाजार खिलखिला जाता है। निष्क्रिय रहने वाले सहसा सक्रिय हो जाते हैं। कयासों का बाजार लोगों की आमद से गुलजार हो जाता है। जी हां…कुछ ऐसा ही हुआ जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडियाकर्मियों से मुखातिब होने के दौरान आगामी चुनाव में किस सीट से चुनाव लड़ने के सवाल का जवाब दिया। हम आपको बताएंगे कि पत्रकार बंधु द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम योगी ने क्या कहा, लेकिन उससे पहले आप यह जान लीजिए कि आज सीएम योगी की अगुवाई में बीजेपी नेताओं की टोली एक बार फिर से उत्तर प्रदेश की गलियों की ओर रवाना हुईं। दरअअसल, सीएम योगी की अगुवाई में जन विश्वास यात्रा निकाली गई। जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंब चौहान समेत कई नेताओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस बीच जहां इन सभी दिग्गजों ने कांग्रेस और सपा जैसे दलों को आड़े हाथों लिया तो वहीं इन सभी आगामी चुनाव में बीजेपी की जीत पक्की बताई। उधर, सीएम योगी किस सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं, इसे लेकर भी अपनी मंशा जाहिर कर दी।

दरअसल, सीएम योगी तमाम बीजेपी के नेताओं के संग मथुरा समेत अन्य जिलों के दौरे के लिए निकले थे। इसी क्रम में उनसे सवाल किया गया कि क्या वे मथुरा से चुनाव लड़ने जा रहे हैं जिस पर उन्होंने स्पष्ट कह दिया है कि अभी तो फिलहाल उनका ऐसी कोई कार्यक्रम नहीं है। इसके बाद जब उनसे सवाल किया गया कि वो किस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, तो इस पर उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि पार्टी जिस सीट से भी चुनाव लड़ने के लिए कहेगी, हम लड़ेंगे, फिलवक्त तो इस संदर्भ में कुछ भी कहना मुश्किल है। इस बीच उन्होंने आगामी चुनाव में पार्टी की स्थिति को लेकर कहा कि अब अगली मर्तबा चुनाव जीतने जा रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि हम चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि बीते शनिवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहाजंहा पुर की रैली में आम जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी को प्रदेश के लिए उपयोगी बताया था। इसके उन्होंने एक सूत्र भी गढ़ा था जिसमें उन्होंने यूपी प्लस योगी मतलब उपयोगी का नाम दिया था। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की खूब प्रतिक्रिया देखने को मिली थी।

वहीं, आज विश्वास यात्रा के दौरान भी सीएम योगी ने पूर्व कांग्रेस और सपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में पालयन होता था। बेरोजगारी होती थी। लोग खौफ में रहते थे। लोगों की विश्वास और आस्था के साथ खिलवाड़ किया जाता था, लेकिन आज ऐसा नहीं होता है। आज किसी को भी पलायन करने की जरूत नहीं होती है। आज अगर कोई पलायन कर रहा है तो वो माफिया हैं, लेकिन कांग्रेस और सपा जैसे दलों को ये बात घटकती है। सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हमारी सरकार के कार्यकाल में दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है, तो ये बात कांग्रेस और सपा जैसे दलों को अच्छी नहीं लगती है। मालूम हो कि कुछ माह बाद प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने वाला है। सभी दलों के बीच प्रदेश में अपना सियासी दुर्ग स्थापित करने की जद्दोजहद में नजर आ रही है। प्रदेश में ऐसे कई मसले हैं, जिसे लेकर चुनावी जंग तीक्ष्ण होती हुई नजर आ रही है।