newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: बुलडोजर के बाद CM योगी का ‘लाउडस्पीकर मॉडल’ हिट, अब तक 21, 963 हजार लाउडस्पीकर हटाए गए

UP News: खास बात ये है कि योगी सरकार का आदेश दोनों समुदाय के लोगों ने सख्ती से पालन किया है और बिना हंगामे के लाउडस्पीकर को हटाया गया। यूपी की जनता ने ऐसा करके एक मिसाल पेश की है। बता दें कि यूपी के अलग-अलग जिलों से लाउडस्पीकर हटाए जाने की तस्वीरें लगातार सामने आ रही है। 

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में बुलडोजर बाबा के नाम मशहूर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अब लाउडस्पीकर मॉडल हिट साबित होता दिखाई दे रहा है। एक तरफ जहां महाराष्ट्र में बीते कई दिनों से लाउडस्पीकर को लेकर बवाल देखने को मिल रहा है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे मस्जिद में लगने वाले लाउडस्पीकर को लेकर चेतावनी दी थी। जिसके बाद से महाराष्ट्र में जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें, तो राज्य में सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने इसको लेकर कड़े आदेश जारी किए गए हैं। योगी सरकार के सख्त निर्देश के बाद मंदिर-मस्जिदों समेत कई धार्मिक स्थलों से अतिरिक्त लाउडस्पीकर को हटाया जा रहा है, तो कही कई जगह लाउडस्पीकरों की आवाज कम कर दी गई।

खास बात ये है कि योगी सरकार का आदेश दोनों समुदाय के लोगों ने सख्ती से पालन किया है और बिना हंगामे के लाउडस्पीकर को हटाया गया। यूपी की जनता ने ऐसा करके एक मिसाल पेश की है। बता दें कि यूपी के अलग-अलग जिलों से लाउडस्पीकर हटाए जाने की तस्वीरें लगातार सामने आ रही है। वहीं यूपी में धार्मिक स्थलों से अबतक 21, 963 हजार लाउडस्पीकर हटाए जा चुके है। इसके अलावा 42 हजार लाउडस्पीकरों की आवाज कम की गई है।

UP Loudspeaker

राज ठाकरे ने CM योगी की तारीफों के बांधे पुल

बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने मंदिरों और मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने का आदेश देने वाले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर प्रशंसा की। वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर हमला बोला। राज ठाकरे ने मराठी और अंग्रेजी में ट्वीट करके लिखा, “धार्मिक स्थलों खासकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर मैं योगी सरकार को पूरे दिल से बधाई देता हूं। दुर्भाग्य से महाराष्ट्र में कोई ‘योगी’ नहीं है, हमारे पार भोगी हैं। मैं ईश्वर से सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करता हूं।”