newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: कैराना में CM योगी की गरज का बड़ा असर, चेतावनी के अगले ही दिन कुख्यात बदमाश ‘फुरकान’ ने कर दिया सरेंडर

UP: सीएम योगी ने यहां चेताते हुए कहा था कि यूपी में अगर किसी ने दंगा किया तो दंगाइयों की आने वाली पीढ़ियां भुगतेंगी। सीएय योगी की गरज का इसे असर नहीं तो फिर क्या कहें कि अब कैराना का खौफ कहे जाने वाले कुख्यात बदमाश फुरकान ने सरेंडर कर दिया है।

नई दिल्ली। 8 अक्टू बर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैराना पहुंचे थे जहां। उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा था कि पिछले साढ़े चार साल में हमारी सरकार ने ऐसा माहौल बना दिया है जिससे कि अब अपराधी सिर उठाकर चलने लायक नहीं रह गया है। अगर कोई व्यापारियों या निर्दोष लोगों पर गोली चलाता है तो उसकी छाती में गोली मारकर दूसरे लोक की यात्रा करा दी। सीएम योगी ने यहां चेताते हुए कहा था कि यूपी में अगर किसी ने दंगा किया तो दंगाइयों की आने वाली पीढ़ियां भुगतेंगी। सीएय योगी की गरज का इसे असर नहीं तो फिर क्या कहें कि अब कैराना का खौफ कहे जाने वाले कुख्यात बदमाश फुरकान ने सरेंडर कर दिया है। फुरकान अपनी जमानत तुड़वाकर जेल चला गया है। बता दें, सीएम योगी ने कैराना में अपराधियों द्वारा मारे गए व्यापारियों के परिजनों से मुलाकात की थी साथ ही उन्हें इंसाफ का भरोसा भी दिया था।

furkan

बता दें, अगस्त 2014 में कैराना में सरेबाजार व्यापारी विनोद सिंघल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था। इस हत्या का आरोप कैराना के रहने वाले फुरकान पर लगा था। सरेंडर करने वाले फुरकान पर लूट, हत्या, रंगदारी से जुड़े करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज बताए जा रहे हैं। व्यापारी विनोद की हत्या के बाद से ही फुरकान को कैराना का खौफ कहा जाने लगा था। हालांकि कुछ समय बाद पुलिस ने फुरकाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन इसके बाद वो जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आ गया था। कहा जाता है कि जेल से बाहर आने के बाद फिर से फुरकान ने व्यापारियों से रंगदारी मांगकर अपनी दहशत फैलानी शुरू कर दी थी। इसके चलते डीजीपी के निर्देश पर फुरकान पर 50 हजार रूपए का ईनाम भी घोषित किया गया था।


सीएम ने दी थी ये चेतावनी

सीएम योगी ने आगे कहा कि जब मैं आज से पांच साल पहले यहां आया था, तब मैंने भय में जीवन जीने वाले लोगों से कहा था कि जब मैं पांच साल बाद आऊंगा, तो शांति, स्थायित्व का बसेरा रहेगा और आज ऐसा ही हुआ है। आज लोग खुशी, अमन, चैन और शांति में अपनी जिंदगी जी रहे हैं। पहले यहां हमारे भाइयों को भय में रहना पड़ता था। हमारे लोगों को पलायन करना पड़ता था, लेकिन आज हमने हालात को पूरी तरह से बदल दिया है। आज लोगों को भयभीत करने वाले लोग खुद ही भय में हैं। सीएम योगी ने इलाकों में उत्पात मचाने वाले लोगों से साफ कह दिया कि अगर अब किसी ने इलाके में शांति भंग करने की कोशिश की, तो उसको दूसरे लोक की यात्रा करा देंगे। इसी बीच सीएम योगी ने बगल में बैठी बच्ची से कहा कि डरना मत, बाबा के बगल में बैठी हो। इसके बाद वे इलाके से पलायन कर लोगों से एक-एक कर मुखातिब भी हुए।