newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather: फरवरी में भी सर्दी का सितम रहेगा जारी, मौसम विभाग के मुताबिक बारिश से और बढ़ेगी ठंड

ला नीना के बारे में मौसम विभाग का कहना है कि मौसम संबंधी ये घटना वसंत के मौसम में कमजोर होनी शुरु होगी। इसके बाद मार्च के पहले या दूसरे हफ्ते से हालात सामान्य होने लगेंगे। बता दें कि ला नीना की वजह से ठंड में बढ़ोतरी होती है। जबकि, एल नीनो की वजह से गर्मी बढ़ती है।

नई दिल्ली। ठंड का सितम जारी है। ये सितम फरवरी में भी कम नहीं होने जा रहा। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में सर्दी और सितम ढा सकती है। और साल के मुकाबले इस बार कड़कड़ाती ठंड काफी लंबे समय तक चल रही है। पूरे जनवरी उत्तर भारत समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में ठंड का प्रकोप जारी रहा। अब फरवरी में भी इसी तरह की ठंड बनी रहने के आसार दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि इस महीने भी देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से कम तापमान रहेगा। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा के अलावा यूपी और अन्य राज्यों के कई इलाकों में अगले तीन से चार दिन में फिर बारिश का छोटा दौर आ सकता है।

delhi rain

पाकिस्तान की तरफ से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से उत्तर भारत में लोगों को कंपकंपी छुट रही है। फरवरी में भी पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण भारत के प्रायद्वीप वाले इलाकों और मध्य भारत के दक्षिण पूर्वी हिस्से के अलावा बाकी इलाकों में ठंड का प्रकोप पहले जैसा ही बना रह सकता है। अन्य इलाकों में सामान्य या इससे ज्यादा तापमान होने की बात मौसम विभाग ने कही है। प्रशांत महासागर के इलाके में ला नीना की परिस्थिति है। इस वजह से भी इस बार ठंड का दौर लंबा चलने के आसार हैं।

delhi cold

पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत के कुछ इलाकों में घना कोहरा भी हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक कोहरा अगले कुछ दिनों में खत्म हो सकता है। ला नीना के बारे में मौसम विभाग का कहना है कि मौसम संबंधी ये घटना वसंत के मौसम में कमजोर होनी शुरु होगी। इसके बाद मार्च के पहले या दूसरे हफ्ते से हालात सामान्य होने लगेंगे। बता दें कि ला नीना की वजह से ठंड में बढ़ोतरी होती है। जबकि, एल नीनो की वजह से गर्मी बढ़ती है।