newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: विधायकों के बाद अब CM केजरीवाल ने बुलाई पार्षदों की बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Delhi: आज सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में जारी प्रदूषण के तांडव को ध्यान में रखते हुए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष को नोटिस जारी कर तलब किया गया है। इसके साथ ही दिल्ली में जारी प्रदूषण की भयावहता को ध्यान में रखते हुए ग्रैप का चौथा चरण भी लागू कर दिया गया है।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नई आबकारी नीति मामले में समन मिलने के बाद शुरू हुआ बैठकों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले आप संयोजक ने विधायक दल की बैठक बुलाई। वहीं, अब खबर है कि आप पार्षदों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी पार्षद शामिल हुए। हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि बैठक में किन मु्द्दों पर चर्चा होगी, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली में जारी प्रदूषण के तांडव को ध्यान में रखते हुए पार्षदों की यह बैठक बुलाई गई है। वहीं, इस बैठक में ऑड-ईवन पर भी चर्चा हो सकती है।


बता दें कि बीते दिनों दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेसवार्ता कर दिल्ली में ऑड ईवन लागू करने की जानकारी दी थी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि ऑड- ईवन लागू करने से दिल्ली में प्रदूषण कम होगा, लेकिन बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के इस कदम पर सवाल उठाया है। बता दें कि दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल सरकार प्रदूषण पर रोक लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। लिहाजा अब ये लोग अपनी विफलता को छुपाने के लिए इस तरह के ढोंग रच रहे हैं।

वहीं, आज सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में जारी प्रदूषण के तांडव को ध्यान में रखते हुए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष को नोटिस जारी कर तलब किया गया है। इसके साथ ही दिल्ली में जारी प्रदूषण की भयावहता को ध्यान में रखते हुए ग्रैप का चौथा चरण भी लागू कर दिया गया है। ग्रैप का चौथा चरण लागू किए जाने के बाद उन सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई, जिससे दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने की संभावना बनी रहती है। वहीं, आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार के अलावा केंद्र और पंजाब सरकार को भी फटकार लगाई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब में किसानों द्वारा पराली जलाए जाने की वजह से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता है। वहीं, खबरों की मानें तो दिल्ली में प्रदूषण को बढ़ाने में सर्वाधिक योगदान पंजाब में किसानों द्वारा पराली को जलाया जाना बताया जाता है।