newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत का गलत नक्शा दिखाना Twitter को पड़ा महंगा, अब एमडी की बढ़ी मुश्किलें, दर्ज हुआ केस

Twitter: खबरों के मुताबिक, सोशल मीडिया पर इंडिया का गलत नक्शा दिखाने पर ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी पर भारतीय दंड संहिता की  धारा 505 (2) और आईटी ऐक्ट की धारा 74 के तहत केस दर्ज किया गया है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार और माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के बीच लगातार तकरार देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां नए आईटी कानूनों को लेकर सरकार और ट्विटर के बीच तनातनी चल रही है। वहीं दूसरी ओर ट्विटर की घटिया करतूत जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर भारत के मानचित्र से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग दिखाने पर ट्विटर की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल ट्विटर की इस घटिया हरकत के खिलाफ यूपी के बुलंदशहर में बजरंग दल ने केस दर्ज करवाया है। संगठन ने मामले में ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर हेड मनीष महेश्वरी (Twitter India Managing Director Manish Maheshwari) के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

खबरों के मुताबिक, सोशल मीडिया पर इंडिया का गलत नक्शा दिखाने पर ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी पर भारतीय दंड संहिता की  धारा 505 (2) और आईटी ऐक्ट की धारा 74 के तहत केस दर्ज किया गया है।

ट्विटर पर दिखाया भारत का गलत नक्शा

बता दें कि इससे पहले सोमवार को ट्विटर ने भारत के नक्शे से छेड़छाड़ की थी। ट्विटर ने एक बार फिर भारत का गलत नक्शा दिखाया था। अपनी वेबसाइट पर ट्विटर ने जम्मू -कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग देश बताया।

इतना ही नहीं ट्विटर ने भारतीय हिस्से को चीन का भाग बताया। हालांकि बाद में विवाद को बढ़ाता देख ट्विटर ने अपनी गलती सुधारते हुए जम्मू-कश्मीर को अलग देश और लेह-लद्दाख को चीन का हिस्सा बताने वाले मैप (Map) को वेबसाइट से हटा दिया। बता दें ये पहला मौका नहीं जब ट्विटर ने भारत के नक्शे को गलत दिखाया हो। इससे पहले पिछले साल भी ट्विटर ने जम्मू -कश्मीर के हिस्से के तौर पर दिखाया था।