newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#TheKashmirFiles: PM मोदी ने दिखाया इकोसिस्टम को आईना तो भड़की कांग्रेस, ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर अलापने लगी पुराना राग

इससे पहले, कांग्रेस की केरल इकाई ने भी कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के इतिहास को तोड़ने-मरोड़ने वाले ट्वीट किए थे। कांग्रेस की केरल इकाई ने लिखा था कि कश्मीर में हिंदुओं से ज्यादा मुसलमानों का कत्ल हुआ है। इस पर जब लोगों ने आईना दिखाया, तो सारे ट्वीट डिलीट कर दिए गए थे।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और जबरन पलायन पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का विरोध कर रहे इकोसिस्टम पर निशाना क्या साधा, कांग्रेस इस मसले पर पुराना राग अलापते हुए उनपर भड़क गई। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आजादी की लड़ाई, महात्मा गांधी जैसे मसलों को उछाला और मोदी पर हमलावर हो गए। सुरजेवाला ने इस बारे में कई ट्वीट किए और कहा कि ये बात वो पीएम कह रहे हैं, जिनके पितृ संगठन यानी RSS ने आजादी के आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया, महात्मा गांधी का विरोध किया और हर आंदोलन में अंग्रेजों के साथ खड़े रहे।

PM Modi on Kashmir Files

बता दें कि कल ही बीजेपी सांसदों को संबोधित करते हुए मोदी ने द कश्मीर फाइल्स की खूब तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि देश का इतिहास छिपाया गया और ऐसे इतिहास को सामने लाने पर ही देश का भला हो सकता है। मोदी ने इमरजेंसी की बात भी कही थी और कांग्रेस पर निशाना साधा था। बस इसी पर कांग्रेस उनसे भड़क गई और सुरजेवाला ने ट्वीट्स की झड़ी लगा दी।

इससे पहले, कांग्रेस की केरल इकाई ने भी कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के इतिहास को तोड़ने-मरोड़ने वाले ट्वीट किए थे। कांग्रेस की केरल इकाई ने लिखा था कि कश्मीर में हिंदुओं से ज्यादा मुसलमानों का कत्ल हुआ है। इस पर जब लोगों ने आईना दिखाया, तो सारे ट्वीट डिलीट कर दिए गए थे। वैसे कांग्रेस में फिल्म को लेकर दो राय बन गई है। पार्टी के नेताओं का एक तबका कह रहा है कि फिल्म को बैन करना चाहिए, क्योंकि ये सद्भावना बिगाड़ रही है। वहीं, यूपी कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने फिल्म को हर राज्य में टैक्स फ्री करना चाहिए। बता दें कि बीजेपी की राज्य सरकारों ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री कर दिया है।

modi and the kashmir files team