newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asaduddin Owaisi : ‘हिज़ाब से हलाल तक, टोपी से दाढ़ी तक, मुसलमान की हर चीज बीजेपी के लिए खतरा है’ : असदुद्दीन ओवैसी

Asaduddin Owaisi : “हमारा हिजाब खतरा है। हलाल गोश्त खतरा है। उनके लिए (बीजेपी) मुसलमान की दाढ़ी खतरा है। मुसलमान की टोपी खतरा है। मुस्लिमों का खाना-पीना, ओढ़ना-बिछाना उनके लिए खतरा है। बीजेपी तो सरासर मुस्लिम पहचान के खिलाफ है।”

नई दिल्ली। खुद को भारतीय मुस्लिमों का नेता कहने वाले और एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि हिजाब से हलाल और हमारी दाढ़ी तक…ये सभी चीजें भारतीय जनता पार्टी अपने लिए खतरा मानती है। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के करते हुए वह आरोप लगाते हुए बोले- “हमारा हिजाब खतरा है। हलाल गोश्त खतरा है। उनके लिए (बीजेपी) मुसलमान की दाढ़ी खतरा है। मुसलमान की टोपी खतरा है। मुस्लिमों का खाना-पीना, ओढ़ना-बिछाना उनके लिए खतरा है। बीजेपी तो सरासर मुस्लिम पहचान के खिलाफ है। वह हर चीज मिटा देना चाहते हैं जो मुसलमान से जुड़ी है। वे हर चीज के खिलाफ हैं। हम सबको पता है कि बेशक दिल्ली में लाल किले पर खड़े होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास करने की बात करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है और जमीनी तौर पर ये सब जुबानी बातें हैं।”

Owaisiइसके अलावा ब्रिटेन में हाल ही में प्रधानमंत्री चुने गए ऋषि सुनक पर भी उन्होंने बात की। उन्होंने उनकी हिन्दू पहचान को लेकर कमेंट किया और उन्होंने ब्रिटेन में एक अल्पसंख्यक के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत में मुस्लिम पीएम का राग छेड़ा। उन्होंने प्रेस से बातचीत करते हुए कहा, “मैंने तो बोला है कि इंशा-अल्लाह मेरी जिंदगी में या मेरी जिंदगी के बाद हिजाब पहनने वाली बच्ची भारत की प्रधानमंत्री बने।”

owaisiइसके साथ ही अपनी बातचीत में उन्होंने आगे यह भी साफ किया कि पिछली बार उन्होंने चुनाव न लड़ने का फैसला किया था। साथ ही जेडीएस के कुमारस्वामी उनके सीएम से मिले थे। फिर उन्हें बोला गया…मैंने उनके लिए खूब कैंपेन किया, पर अब बिल्कुल ऐसा नहीं हो सकता है। वह अपना काम करेंगे और हम अपना।” गौरतलब है कि ब्रिटेन में एक अल्पसंख्यक को प्रधानमंत्री बनाए जाने के बाद हिंदुस्तान में भी एक मुस्लिम को प्रधानमंत्री के तौर पर देखे जाने के लिए मुस्लिम नेता आवाज उठा रहे हैं।