newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mumbai: गिरफ्तार होंगे नवाब मलिक!, गवर्नर से मिला वानखेड़े का परिवार, 2 केस दर्ज

Mumbai: समीर वानखेड़े की साली ने भी एनसीपी के नेता नवाब मलिक के खिलाफ लीगल लीगल एक्शन लिया है। औरंगाबाद में भी वानखेड़े के रिश्तेदारों ने नवाब मलिक के खिलाफ एससी-एसटी एक्टा के तहत के शिकायत दर्ज कराई है।

नई दिल्ली। एनसीपी नेता नवाब मलिक लगातार एनसीबी के जोनल डायरेक्टार समीर वानखेड़े (NCB Zonal Director Sameer Wankhede) पर हमला कर रहे हैं। समीर वानखेड़े के साथ ही नवाब मलिक उनके परिवार के सदस्यों पर भी नहीं बक्श रहे। मलिक ने वानखेड़े की पत्नी, जाति से लेकर उनकी पत्नि की बहन यानी साली तक पर कई आरोप लगाए हैं। वहीं अब वानखेड़े के परिवार ने भी मलिक के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। औरंगाबाद में वानखेड़े परिवार की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई। इसके साथ ही समीर वानखेड़े की साली, जिसपर नबाव मलिक ने कई आरोप लगाए थे उसने भी उनके खिलाफ गोरेगांव थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।

nawab malik

एक दिन पहले मंगलवार को समीर वानखेड़े के ध्याननदेव काचरुजी वानखेड़े (Dhyandev Kachruji Wankhede) और समीर वानखेड़े की पत्नी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद समीर वानखेड़े के पिता ने कहा, “मैनें और मेरी पुत्रवधू ने राज्यनपाल से मुलाकात की, हमनें उन्हें ज्ञापन सौंपा है। गवर्नर ने हमसे कहा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा।”

मीडिया से बातचीत के दौरान समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े (Kranti Redkar Wankhede) ने कहा, “हमनें उन्हें सब कुछ बताया है, हमारी तरफ से उन्हें कोई शिकायत नहीं दी गई है। लेकिन ये सच की लड़ाई है और हम इसके लिए लड़ रहे हैं, हमें बस इस लड़ाई में थोड़ी और ताकत चाहिए। बता दें, नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े के परिवार पर निशाना साध रहे हैं। नवाब मलिक के इन्हीं आरोपों से परेशान वानखेड़े के परिवार ने मलिक के खिलाफ 1.25 करोड़ का मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है।

sameer vankhede

वानखेड़े की साली ने भी लिया लीगल एक्शन

समीर वानखेड़े की साली ने भी एनसीपी के नेता नवाब मलिक के खिलाफ लीगल लीगल एक्शन लिया है। औरंगाबाद में भी वानखेड़े के रिश्तेदारों ने नवाब मलिक के खिलाफ एससी-एसटी एक्टा के तहत के शिकायत दर्ज कराई है।