newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka: कर्नाटक में नए सीएम के नाम से आज पर्दा उठा सकती है कांग्रेस, जानिए सिद्धारामैया या शिवकुमार में से किसके हाथ लगेगी बाजी

सिद्धारामैया कुरुबा समुदाय के हैं। वहीं, डीके शिवकुमार वोक्कालिगा समुदाय से हैं। इससे पहले सोमवार को सिद्धारामैया दिल्ली पहुंचे थे। वहीं, तबीयत खराब होने की बात कहकर शिवकुमार बेंगलुरु में ही रहे थे। शिवकुमार ने कहा था कि अगर तबीयत ठीक हुई, तो वो मंगलवार को दिल्ली जा सकते हैं।

नई दिल्ली। कर्नाटक के सीएम के मसले पर जारी सस्पेंस को कांग्रेस आज खत्म कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक सिद्धारामैया और डीके शिवकुमार के बीच 3 और 2 साल के कार्यकाल का सीएम पद बांटा जा सकता है। पहले 3 साल सिद्धारामैया सीएम रहेंगे। जिसके बाद बाकी कार्यकाल शिवकुमार पूरा करेंगे। कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार कर्नाटक में सिद्धारामैया को सीएम बनाने के पक्ष में पार्टी के करीब 90 विधायक हैं। सीएम का नाम भले दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान तय कर रहा हो, लेकिन इसे आज बेंगलुरु में पार्टी विधायकों की एक और बैठक के बाद वहीं से घोषित किया जाएगा।

siddaramaiah congress

कांग्रेस सूत्रों का ये दावा भी है कि अभी सिद्धारामैया सीएम बनेंगे, तो शिवकुमार समेत 3 डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं। सिद्धारामैया को सीएम बनाकर कर्नाटक में कांग्रेस पिछड़ों के वोटों पर भी नजर टिका रही है। ताकि इसका फायदा लोकसभा चुनाव में उठाया जा सके। सिद्धारामैया कुरुबा समुदाय के हैं। वहीं, डीके शिवकुमार वोक्कालिगा समुदाय से हैं। इससे पहले सोमवार को सिद्धारामैया दिल्ली पहुंचे थे। वहीं, तबीयत खराब होने की बात कहकर शिवकुमार बेंगलुरु में ही रहे थे। शिवकुमार ने कहा था कि अगर तबीयत ठीक हुई, तो वो मंगलवार को दिल्ली जा सकते हैं।

dk shivkumar

शिवकुमार ने मीडिया से बातचीत में ये भी कहा था कि पूरे 135 कांग्रेस विधायकों का साथ उनको है। उन्होंने एक सवाल पर ये भी कहा था कि मुझे सचिन पायलट मत समझना। हालांकि, उन्होंने सीएम पद के लिए सीधे कोई दावा नहीं ठोका, लेकिन पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान तक शिवकुमार ने अपनी इच्छा का संकेत पहुंचा दिया है। वहीं, बताया जा रहा है कि राहुल गांधी का जोर इसपर है कि जिसे विधायकों का समर्थन मिल रहा है, उसे ही कर्नाटक में कांग्रेस का अगला सीएम बनाया जाए। कांग्रेस आलाकमान दरअसल, राजस्थान का हाल देखकर माहौल में संभलकर अपने कदम बढ़ा रहा है।