newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: कन्हैया आज से हो जाएंगे कांग्रेसी, जिग्नेश मेवानी भी थामेंगे ‘हाथ’, एक है JNUSU का पूर्व प्रेसिडेंट तो दूसरा दलित नेता

Cong: जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और गुजरात के विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की खबरें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में दोनों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलवाई जाएगी।

नई दिल्ली। जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और गुजरात के विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की खबरें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में दोनों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलवाई जाएगी। कन्हैया कुमार और जिग्नेश के साथ उनके कुछ और साथी भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं। ऐसे में कहा यह भी जा रहा है कि पार्टी को इनसे काफी उम्मीदें हैं और इन दोनों को युवाओं को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

Kanhaiya Kumar Patna Gandhi Maidan

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी पिछले काफी समय से चुनावों में हार का सामना कर रही है। वहीं अब ये प्रयोग करके युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने की यह कोशिश की जा रही है। पार्टी अपने साथ युवाओं को जोड़ने के रणनीति अपना रही है।

kanhaiya kumar 1

कन्हैया कुमार को बिहार में जिम्मेदारी

वहीं दोनों युवाओं के कांग्रेस में शामिल होने की खबर सामने आने के बाद माना जा रहा है कि कन्हैया कुमार को बिहार में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है गौरतलब है कि बिहार राज्य में कांग्रेस पार्टी की हालत कुछ ज्यादा अच्छी नहीं है और पिछले विधानसभा चुनावों के बाद से यहां कांग्रेस की स्थिति और भी ज्यादा खराब दिख रही है। यहां कांग्रेस के हिस्से केवल 19 सीटें ही आईं थी।