newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Acharya Pramod Krishnam: “दल-दल” में फंसना कोई नहीं चाहता’, ममता के इंडिया गठबंधन को दिए झटके पर बोले कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम

Acharya Pramod Krishnam on Mamata Banerjee Decision: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने ट्वीट में लिखा, ”अभी कुछ और “दल” भी छोड़ेंगे “दल-दल” में फंसना कोई नहीं चाहता।”

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस मुखिया ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के फैसले पर अब इंडिया गठबंधन में खलबली मच गई है। एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी ममता बनर्जी के दिए गए झटके पर डैमेज कंट्रोल करने में जुट गई है। वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने इंडिया गठबंधन और अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया है कि अभी कुछ और दल इंडिया गठबंधन से नाता तोड़ेंगे। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने ट्वीट में लिखा, ”अभी कुछ और “दल” भी छोड़ेंगे “दल-दल” में फंसना कोई नहीं चाहता।” आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के करीबी माने जाते हैं।

बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर कांग्रेस पर हमला बोला था। इतना ही नहीं वो प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल हुए थे और कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मीडिया से बात करते हुए अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर निर्माण का श्रेय भी प्रधानमंत्री मोदी को दिया था। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी न होते तो यह संभव नहीं होता।

ममता बनर्जी ने बंगाल में सीट शेयरिंग पर सहमति ना बन पाने के चलते अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। साथ ही कांग्रेस से अपनी नाराजगी भी जाहिर की। टीएमसी प्रमुख ने कहा, हम अकेले ही भाजपा को हरा देंगे। वहीं ममता के इस फैसले के बाद INDI गठबंधन में फूट पड़ते दिखाई दे रही है। हालांकि कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, ममता बनर्जी के दिए गए झटके पर अब डैमेज कंट्रोल करने में जुटी है।