newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Slammed For Aurangzeb: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने औरंगजेब को लेकर कह दी ऐसी बात कि भड़के यूजर्स, एक ने राक्षसों का गुरु बताया

पिछले साल कांग्रेस नेता का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो पैगंबर मोहम्मद का नाम लेकर तारीफ करते हुए दिखे थे। अब औरंगजेब की तारीफ करना आचार्य प्रमोद के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। आचार्य प्रमोद पिछले कुछ दिनों से राज्यसभा चुनाव के टिकट बंटवारे पर कांग्रेस आलाकमान से अपनी नाराजगी जता रहे थे।

नई दिल्ली। वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर आजकल मुगल बादशाह रहे औरंगजेब के खिलाफ माहौल बना हुआ है। ऐसे में उसकी तारीफ करना कांग्रेस नेता और हिंदू धर्मगुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम की बेइज्जती का सबब बन गया। ट्विटर पर आचार्य प्रमोद ने औरंगजेब का नाम लेकर कश्मीर में हिंदुओं की टारगेट किलिंग पर अपने विचार रखे थे। इस पर यूजर्स भड़क गए। यूजर्स में से एक ने तो आचार्य प्रमोद का राक्षसों से कनेक्शन तक बता दिया। बता दें कि आचार्य प्रमोद पिछले कुछ दिनों से राज्यसभा चुनाव के टिकट बंटवारे पर कांग्रेस आलाकमान से अपनी नाराजगी जता रहे थे।

पहले आपको बताते हैं कि आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने ट्वीट में क्या लिखा? आचार्य ने कश्मीर में टारगेट किलिंग पर लिखा, ‘औरंगजेब की हुकूमत में भी हिंदू इतना भयभीत नहीं था जितना आज कश्मीर में है।’ ये ट्वीट करते ही आचार्य प्रमोद पर यूजर्स राशन-पानी लेकर दौड़ पड़े। तरह-तरह से उनको फटकार लगाई, लेकिन एक यूजर ने उन्हें शुक्राचार्य तक कह दिया। बता दें कि शुक्राचार्य राक्षसों के गुरु थे। ऐसे में इस यूजर ने सिर्फ आचार्य प्रमोद की ही धुलाई नहीं की, कांग्रेस की तुलना भी राक्षसों से कर दी।

तमाम और यूजर्स की प्रतिक्रिया आचार्य प्रमोद के ट्वीट पर आने लगी। ज्यादातर ने औरंगजेब की तारीफ के बोल पर उनको जमकर फटकार लगाई। कई यूजर्स ने उन्हें मौलाना तक कह दिया। दरअसल, पिछले साल कांग्रेस नेता का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो पैगंबर मोहम्मद का नाम लेकर तारीफ करते हुए दिखे थे। अब औरंगजेब की तारीफ करना आचार्य प्रमोद के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। यूजर्स ने किस तरह उनकी लानत-मलामत की है, ये आप नीचे देख सकते हैं…

pramod krishnam 1