newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics: नई पार्टी बनाने की तैयारी के बारे में गुलाम नबी ने चुप्पी तोड़ी, कहा- सियासत में सब संभव

हाल के दिनों में गुलाम नबी लगातार कांग्रेस विरोधी बयान देते रहे हैं। किश्तवाड़ की जनसभा में उन्होंने कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस नहीं जीत पाएगी। उन्होंने ये भी कहा था कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को अब 370 से आगे की सोचनी चाहिए।

श्रीनगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने फिलहाल कांग्रेस छोड़ने से इनकार किया है। नई पार्टी बनाने की चल रही अटकलों पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है। आजाद ने कहा है कि फिलहाल ऐसा कोई इरादा नहीं है, लेकिन सियासत में कब क्या हो जाए, कोई नहीं कह सकता। बता दें कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के गुट जी-23 में भी शामिल हैं। एक टीवी चैनल से बातचीत में आजाद ने कहा कि नई पार्टी बनाने की मंशा नहीं है, लेकिन राजनीति में कुछ कहा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद दो साल में कांग्रेस नेतृत्व और कश्मीर के लोगों के बीच संपर्क टूट गया था। पूरे केंद्र शासित प्रदेश में सियासी गतिविधियां ठप पड़ गई थीं। जेल के बाहर जो लोग थे, उन्हें भी राजनीतिक गतिविधियों की मंजूरी नहीं दी गई। आजाद ने कहा कि मैं घूम-घूमकर लोगों को फिलहाल जगा रहा हूं।

Ghulam Nabi Azad

अपने इंटरव्यू में आजाद ने कहा कि मेरे लिए सभी कांग्रेसी हैं, लेकिन जब मैं जम्मू-कश्मीर आता हूं, तो सिर्फ कांग्रेस की या एक तबके की बात नहीं करता हूं। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ बैठक में शामिल नहीं होने पर उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को कम काम करने की आदत होती है। मुझे ज्यादा काम करने की आदत है। मैं कछुए की चाल नहीं चल सकता। मेरा एक दिन में 16 बैठक करने का भी रिकॉर्ड है।

बता दें कि हाल के दिनों में गुलाम नबी लगातार कांग्रेस विरोधी बयान देते रहे हैं। किश्तवाड़ की जनसभा में उन्होंने कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस नहीं जीत पाएगी। इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने आजाद की उस बात का विरोध किया था कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को अब 370 से आगे बढ़कर सोचना चाहिए।